ETV Bharat / state

रुद्रपुर में सिपाही पर पार्षद प्रतिनिधि ने लगाया कार चढ़ाने के प्रयास का आरोप, मुकदमा दर्ज - रुद्रपुर ताजा समाचार टुडे

रुद्रपुर में सिपाही पर पार्षद प्रतिनिधि ने कार चढ़ाने के प्रयास का आरोप लगाया है. इस मामले में आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

Rudrapur Kotwali
Rudrapur Kotwali
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 1:46 PM IST

रुद्रपुर: पार्षद प्रतिनिधि के ऊपर कार चढ़ाने और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ उधमसिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा किया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी रुद्रपुर के भूतबंगला क्षेत्र का निवासी है, जो वर्तमान में चंपावत जिले के तामली थाने में सिपाही के पद पर तैनात है.

आरोपी पुलिसकर्मी अजीम खान पर आरोप है कि उसने भूतबंगला के पार्षद प्रतिनिधि परवेज उर्फ साबिर कुरैशी के ऊपर कार चढ़ने का प्रयास किया है. इसके अलावा ये भी आरोप है कि अजीम खान ने पार्षद प्रतिनिधि कुरैशी को जान से मारने की धमकी भी दी थी. ये पूरा मामला गुरुवार देर रात का है.
पढ़ें- दो बच्चों के पिता ने नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार, भेजा जेल

पार्षद प्रतिनिधि ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि गुरुवार देर रात को वह अपने कुछ साथियों के साथ भूत बंगला बस्ती के तिराहे पर खड़े थे. तभी रात को करीब 11 बजे पुलिसकर्मी अजीम खान अपनी कार से वहां आए और उन पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास किया. इस दौरान वे बाल-बाल बच गए.

रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई सतीश कापड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी पुलिस कर्मी चंपावत जनपद के तामली थाने में तैनात है. मामले की विवेचना की जा रही है.

रुद्रपुर: पार्षद प्रतिनिधि के ऊपर कार चढ़ाने और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिसकर्मी के खिलाफ उधमसिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा किया गया है. आरोपी पुलिसकर्मी रुद्रपुर के भूतबंगला क्षेत्र का निवासी है, जो वर्तमान में चंपावत जिले के तामली थाने में सिपाही के पद पर तैनात है.

आरोपी पुलिसकर्मी अजीम खान पर आरोप है कि उसने भूतबंगला के पार्षद प्रतिनिधि परवेज उर्फ साबिर कुरैशी के ऊपर कार चढ़ने का प्रयास किया है. इसके अलावा ये भी आरोप है कि अजीम खान ने पार्षद प्रतिनिधि कुरैशी को जान से मारने की धमकी भी दी थी. ये पूरा मामला गुरुवार देर रात का है.
पढ़ें- दो बच्चों के पिता ने नाबालिग को बनाया अपनी हवस का शिकार, भेजा जेल

पार्षद प्रतिनिधि ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि गुरुवार देर रात को वह अपने कुछ साथियों के साथ भूत बंगला बस्ती के तिराहे पर खड़े थे. तभी रात को करीब 11 बजे पुलिसकर्मी अजीम खान अपनी कार से वहां आए और उन पर गाड़ी चढ़ाने के प्रयास किया. इस दौरान वे बाल-बाल बच गए.

रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआई सतीश कापड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी पुलिस कर्मी चंपावत जनपद के तामली थाने में तैनात है. मामले की विवेचना की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.