खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा में महिला के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ है. एफआईआर में महिला ने एक व्यक्ति पर छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगाया था. तीन दिसंबर को दी गई महिला की तहरीर पर पुलिस द्वारा जांच के आधार पर सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया है.
खटीमा कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि तीन दिसंबर को एक महिला ने खटीमा थाने में तहरीर दी थी. उन्होंने बताया था कि वह नानकमत्ता में एक राजमा-चावल विक्रेता के यहां बर्तन धोने का काम करती हैं. जब वह शाम को सात बजे अपने घर की जा रही थी तो घर पहुंचने से पहले ही बानूसा गांव में वीरेंद्र नामक युवक ने उनके साथ छेड़छाड़ की और उन्हें खेत में गिरा दिया. महिला ने बताया कि वीरेंद्र ने उनके साथ गलत कार्य करने का प्रयास किया.
यह भी पढ़ें-खटीमा: नशे की लत पूरी करने को करते थे चोरी, तीन युवक गिरफ्तार
जब महिला ने बचाव में उसका विरोध किया तो वह उसके साथ मारपीट करने लगा. इतने में महिला की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे लोगों द्वारा उसे बचाया गया और उसे सुरक्षित घर पहुंचाया गया.