ETV Bharat / state

बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज, बीजेपी और बसपा कार्यकर्ताओं पर भी FIR - Case filed against Trilok Cheema supporters

बाजपुर विधानसभा से सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन और आपदा प्रबंधन एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा बीजेपी और बसपा नेताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.

yashpal arya
यशपाल आर्य
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 9:44 AM IST

बाजपुरः उधमसिंह नगर की बाजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य सहित 8 कांग्रेसियों पर आचार संहिता उल्लंघन और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं बीजेपी और बसपा के तीन दर्जन से अधिक अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. ये सभी मुकदमे थाना बाजपुर और आईटीआई थाने में दर्ज किए गए हैं.

बाजपुर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य सहित उनके 8 समर्थकों के खिलाफ बाजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमें में आरोप है कि 25 जनवरी को बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य अपने समर्थकों संग नामांकन भरने के लिए बाजपुर आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) दफ्तर पहुंचे थे. गेट से अंदर चुनाव आयोग द्वारा सिर्फ तीन लोगों को आरओ कार्यालय में जाने की अनुमति है. लेकिन नामांकन जमा करने के दौरान दफ्तर में उनके साथ समर्थक भी घुस आए. इस पर आरओ के पत्र पर बाजपुर थाने में यशपाल आर्य समेत 8 लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः हार के डर से बीजेपी त्रिवेंद्र का टिकट काट रही है, 2016 में कांग्रेस तोड़ने के सूत्रधार थे बहुगुणाः हरक

दूसरा मामला 26 जनवरी का है. पुलिस के मुताबिक, आईटीआई थाना क्षेत्र में बसपा के दो नेता विजय पाल जाटव और कमल दास बिना अनुमति के बैठक कर रहे थे. दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोविड एसओपी उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, तीसरा मामला काशीपुर विधानसभा से जुड़ा है. जहां, काशीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में झंडे लेकर रैली व आतिशबाजी का आयोजन किया गया. इस पर एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) इंचार्ज की तहरीर पर भाजपा के 30 से 35 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि काशीपुर से भाजपा ने त्रिलोक चीमा को प्रत्याशी बनाया है.

बाजपुरः उधमसिंह नगर की बाजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य सहित 8 कांग्रेसियों पर आचार संहिता उल्लंघन और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं बीजेपी और बसपा के तीन दर्जन से अधिक अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. ये सभी मुकदमे थाना बाजपुर और आईटीआई थाने में दर्ज किए गए हैं.

बाजपुर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य सहित उनके 8 समर्थकों के खिलाफ बाजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमें में आरोप है कि 25 जनवरी को बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य अपने समर्थकों संग नामांकन भरने के लिए बाजपुर आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) दफ्तर पहुंचे थे. गेट से अंदर चुनाव आयोग द्वारा सिर्फ तीन लोगों को आरओ कार्यालय में जाने की अनुमति है. लेकिन नामांकन जमा करने के दौरान दफ्तर में उनके साथ समर्थक भी घुस आए. इस पर आरओ के पत्र पर बाजपुर थाने में यशपाल आर्य समेत 8 लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ेंः हार के डर से बीजेपी त्रिवेंद्र का टिकट काट रही है, 2016 में कांग्रेस तोड़ने के सूत्रधार थे बहुगुणाः हरक

दूसरा मामला 26 जनवरी का है. पुलिस के मुताबिक, आईटीआई थाना क्षेत्र में बसपा के दो नेता विजय पाल जाटव और कमल दास बिना अनुमति के बैठक कर रहे थे. दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोविड एसओपी उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, तीसरा मामला काशीपुर विधानसभा से जुड़ा है. जहां, काशीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में झंडे लेकर रैली व आतिशबाजी का आयोजन किया गया. इस पर एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) इंचार्ज की तहरीर पर भाजपा के 30 से 35 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि काशीपुर से भाजपा ने त्रिलोक चीमा को प्रत्याशी बनाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.