बाजपुरः उधमसिंह नगर की बाजपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य सहित 8 कांग्रेसियों पर आचार संहिता उल्लंघन और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं बीजेपी और बसपा के तीन दर्जन से अधिक अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी आचार संहिता के उल्लंघन और आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. ये सभी मुकदमे थाना बाजपुर और आईटीआई थाने में दर्ज किए गए हैं.
बाजपुर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री व बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य सहित उनके 8 समर्थकों के खिलाफ बाजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमें में आरोप है कि 25 जनवरी को बाजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल आर्य अपने समर्थकों संग नामांकन भरने के लिए बाजपुर आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) दफ्तर पहुंचे थे. गेट से अंदर चुनाव आयोग द्वारा सिर्फ तीन लोगों को आरओ कार्यालय में जाने की अनुमति है. लेकिन नामांकन जमा करने के दौरान दफ्तर में उनके साथ समर्थक भी घुस आए. इस पर आरओ के पत्र पर बाजपुर थाने में यशपाल आर्य समेत 8 लोगों पर आचार संहिता के उल्लंघन व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंः हार के डर से बीजेपी त्रिवेंद्र का टिकट काट रही है, 2016 में कांग्रेस तोड़ने के सूत्रधार थे बहुगुणाः हरक
दूसरा मामला 26 जनवरी का है. पुलिस के मुताबिक, आईटीआई थाना क्षेत्र में बसपा के दो नेता विजय पाल जाटव और कमल दास बिना अनुमति के बैठक कर रहे थे. दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और कोविड एसओपी उल्लंघन पर मामला दर्ज किया गया है. वहीं, तीसरा मामला काशीपुर विधानसभा से जुड़ा है. जहां, काशीपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में झंडे लेकर रैली व आतिशबाजी का आयोजन किया गया. इस पर एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम) इंचार्ज की तहरीर पर भाजपा के 30 से 35 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि काशीपुर से भाजपा ने त्रिलोक चीमा को प्रत्याशी बनाया है.