काशीपुर: बीते तीन दिन लापता रहने के बाद बीती रात परिजनों के द्वारा नाबालिग को घर लाये जाने के बाद नाबालिग के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने युवक समेत मां-बेटी के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है.
दरअसल, बीते सोमवार को कोतवाली क्षेत्र निवासी एक नाबालिग अचानक घर से लापता हो गई थी. तीन दिन तक परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बीती देर शाम किशोरी के ममेरे भाई के एक दोस्त ने उसे जानकारी दी कि उसकी फुफेरी बहन कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में एक युवक के साथ देखी गई है. उसने आशंका जताई कि उसके साथ कुछ अनहोनी हो सकती है. इसके बाद परिजन उस युवक के घर पहुंचे, तो वह वहां मिल गई. लेकिन किशोरी नशे की हालत में थी और दर्द से कराह रही थी. परिजन पहले उसे लेकर कटोराताल पुलिस चौकी पहुंचे. पुलिस ने उन्हें कोतवाली भेज दिया. देर रात परिजन किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए अपहरण व बालात्कार की आशंका जताई और पुलिस को तहरीर सौंपी.
ये भी पढ़ेंः साइबर ठग ने खाते से उड़ा लिए थे 9 लाख, रैपिड एक्शन से मिले वापस
वहीं, तहरीर के आधार पर पुलिस ने गड्ढा कालौनी निवासी युवक काका समेत रजवंत कौर और बेटी कमलजीत कौर के खिलाफ धारा 376, 363, 368, 342 आईपीसी एवं 5/6 तथा 16/17 पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही मामले की विवेचना महिला हेल्पलाइन उपनिरीक्षक सीमा कोहली को सौंपी गई है.