काशीपुर: उधम सिंह नगर के काशीपुर में एक युवक से मारपीट करना पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष को भारी पड़ गया. मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस ने युवक से मारपीट करने की जांच शुरू कर दी है.
बता दें, काशीपुर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी रोहित ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 23 सितंबर की देर रात वो अपने घर के बाहर टहल रहा था. इसी बीच मोहल्ला पटेलनगर निवासी पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गुरुप्रेम सिंह, खड़कपुर देवीपुरा निवासी सत्येंद्र कुमार उर्फ सत्तू अपने दो अन्य साथियों के साथ आये और गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे. शोर-शराबा होने पर उसके भाई अमर और गगनदीप भी आ गये. इस पर आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये. रोहित ने बताया कि झड़प में उसका मोबाइल टूट गया.
पढ़ें- हल्द्वानी: करंट से मौत मामले में बिजली विभाग का एसएसओ बर्खास्त, 5 कर्मचारी सस्पेंड
पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 427 के तहत केस दर्ज कर लिया है. बता दें, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गुरुप्रेम सिंह के खिलाफ इससे पहले भी बाजपुर रोड स्थित एक मॉल में मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था. हालांकि पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष के द्वारा मामले का निपटारा करा दिया गया था.