ETV Bharat / state

स्कूल में मोक्ष की मौत: काशीपुर के जीबी पंत इंटर कॉलेज के पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज - काशीपुर अपराध समाचार

काशीपुर के जीबी पंत इंटर कॉलेज के पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बाल दिवस के दिन स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्र मोक्ष गुप्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Moksh Gupta died under suspicious circumstances) हो गई थी. परिजनों का आरोप था कि स्कूल के शिक्षकों ने मोक्ष की पिटाई की थी. इस कारण मोक्ष की मौत हो गई. वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना था कि मिड डे मील लेते समय मोक्ष को चक्कर आ गया था और वह गिर पड़ा था.

Moksh Gupta
काशीपुर समाचार
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 6:40 AM IST

Updated : Nov 16, 2022, 8:12 AM IST

काशीपुर: सोमवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में बाल दिवस के मौके पर 8वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय निवासियों ने कोतवाली का घेराव किया था. मंगलवार देर शाम भी एमपी चौक पर धरना-प्रदर्शन हुआ और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. इसके बाद पुलिस ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मोक्ष की मौत के खिलाफ मंगलवार को भी प्रदर्शन: इस दौरान महाराणा प्रताप चौक पर हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार यूसुफ अली के साथ साथ सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने मोर्चा संभाला. कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी और एसएसआई प्रदीप मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. मामले में निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत कराया गया.
ये भी पढ़ें: खाने की लाइन में खड़ा 8वीं का छात्र चक्कर खाकर गिरा, अस्पताल में मृत घोषित, पिता ने टीचरों पर लगाया हत्या का आरोप

सोमवार को स्कूल में हुई थी मोक्ष की मौत: सोमवार 14 नवंबर 2022 को मोहल्ला कानूनगोयान निवासी सुबोध गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र मोक्ष गुप्ता की पं गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मोक्ष गुप्ता 8वीं का छात्र था. स्कूल प्रशासन द्वारा बताया गया था कि मध्याह्न भोजन के दौरान लाइन में लगा मोक्ष अचानक गश खाकर गिर गया और बेहोश हो गया था. बाद में मोक्ष को सरकारी अस्तपाल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

शिक्षकों पर लगाया है पिटाई का आरोप: इस मामले में मोक्ष के परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर मारपीट से मौत होने का आरोप लगाते हुए परिजनों कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इस दौरान उन्होंने तीन नामजद शिक्षकों के खिलाफ तहरीर सौंपी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिये हल्द्वानी भेजा गया था. मंगलवा को भी दोपहर बाद आक्रोशित परिजन मोहल्ला कानूनगोयान से मेन बाजार में प्रदर्शन करते हुए जुलूस की शक्ल में एमपी चौक पहुंचे और धरना शुरू कर दिया. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने स्कूल के शिक्षकों पर छात्र की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.

मौके पर पहुंचे कोतवाल मनोज रतूड़ी और एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं रोड शो के दौरान एमपी चौक पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा से भी परिजनों ने वार्ता कर न्याय की मांग की. जिलाध्यक्ष ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: काशीपुर छात्र मौत: प्रिंसिपल बोले- मुंह से निकल रहा था झाग पर ठीक था बच्चा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जीबी पंत इंटर कॉलेज के पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज: मामले में सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है. जिसके बाद आईपीसी की धारा 302 के तहत समस्त स्कूल स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मोश्र गुप्ता के आक्रोशित परिजनों ने घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए हाईवे सड़क जाम कर दी थी. काफी समझाने के बाद हाईवे जाम खोल दिया गया. पूरे मामले में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी जांच कर रहे हैं और हर तथ्य और बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये था पूरा मामला: 14 नवंबर 2022 को बाल दिवस के दिन काशीपुर के जीबी पंत इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने मिड डे मील में हलवा बनाया था. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि मिड डे मील की लाइन में लगने के दौरान कक्षा 8वीं के छात्र मोक्ष गुप्ता को चक्कर आया और वो गिर पड़ा. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

परिजनों का आरोप क्या है: परिजनों का कहना है कि सुबह मोक्ष जब स्कूल गया था तो वो ठीक था. उसने स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत नहीं की थी. परिजनों का आरोप है कि स्कूल में शिक्षकों ने मोक्ष की पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हुई. परिजनों का ये भी आरोप था कि स्कूल प्रबंधन ने घटना के दो घंटे बाद उन्हें जानकारी दी थी. परिजन स्कूल पर उनको बताए बिना शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने का भी आरोप लगा रहे थे.

घटना के बाद क्या हुआ: घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार को स्कूल में हंगामा किया था. इसके बाद भीड़ कोतवाली भी पहुंची थी और कोतवाली का घेराव किया था. मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. छात्र मोक्ष के परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर दिया था. पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

मोक्ष की मौत के मामले में अभी क्या अपडेट है: मोक्ष की मौत के मामले में पुलिस ने जीबी पंत इंटर कॉलेज के पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में वो पूरी गंभीरता से जांच कर रही है. मोक्ष के स्कूल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही वहां मौजूद छात्रों से भी घटना की जानकारी ली जा रही है.

काशीपुर: सोमवार को पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में बाल दिवस के मौके पर 8वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय निवासियों ने कोतवाली का घेराव किया था. मंगलवार देर शाम भी एमपी चौक पर धरना-प्रदर्शन हुआ और स्कूल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. इसके बाद पुलिस ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज के पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मोक्ष की मौत के खिलाफ मंगलवार को भी प्रदर्शन: इस दौरान महाराणा प्रताप चौक पर हंगामे की सूचना मिलते ही एसडीएम काशीपुर अभय प्रताप सिंह और तहसीलदार यूसुफ अली के साथ साथ सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने मोर्चा संभाला. कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी और एसएसआई प्रदीप मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. मामले में निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए परिजनों को शांत कराया गया.
ये भी पढ़ें: खाने की लाइन में खड़ा 8वीं का छात्र चक्कर खाकर गिरा, अस्पताल में मृत घोषित, पिता ने टीचरों पर लगाया हत्या का आरोप

सोमवार को स्कूल में हुई थी मोक्ष की मौत: सोमवार 14 नवंबर 2022 को मोहल्ला कानूनगोयान निवासी सुबोध गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र मोक्ष गुप्ता की पं गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मोक्ष गुप्ता 8वीं का छात्र था. स्कूल प्रशासन द्वारा बताया गया था कि मध्याह्न भोजन के दौरान लाइन में लगा मोक्ष अचानक गश खाकर गिर गया और बेहोश हो गया था. बाद में मोक्ष को सरकारी अस्तपाल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

शिक्षकों पर लगाया है पिटाई का आरोप: इस मामले में मोक्ष के परिजनों ने स्कूल के शिक्षकों पर मारपीट से मौत होने का आरोप लगाते हुए परिजनों कोतवाली का घेराव कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी. इस दौरान उन्होंने तीन नामजद शिक्षकों के खिलाफ तहरीर सौंपी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिये हल्द्वानी भेजा गया था. मंगलवा को भी दोपहर बाद आक्रोशित परिजन मोहल्ला कानूनगोयान से मेन बाजार में प्रदर्शन करते हुए जुलूस की शक्ल में एमपी चौक पहुंचे और धरना शुरू कर दिया. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उन्होंने स्कूल के शिक्षकों पर छात्र की पिटाई से मौत होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की.

मौके पर पहुंचे कोतवाल मनोज रतूड़ी और एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं रोड शो के दौरान एमपी चौक पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा से भी परिजनों ने वार्ता कर न्याय की मांग की. जिलाध्यक्ष ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: काशीपुर छात्र मौत: प्रिंसिपल बोले- मुंह से निकल रहा था झाग पर ठीक था बच्चा, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जीबी पंत इंटर कॉलेज के पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज: मामले में सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हो गई है. जिसके बाद आईपीसी की धारा 302 के तहत समस्त स्कूल स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि मोश्र गुप्ता के आक्रोशित परिजनों ने घटना में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए हाईवे सड़क जाम कर दी थी. काफी समझाने के बाद हाईवे जाम खोल दिया गया. पूरे मामले में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी जांच कर रहे हैं और हर तथ्य और बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ये था पूरा मामला: 14 नवंबर 2022 को बाल दिवस के दिन काशीपुर के जीबी पंत इंटर कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने मिड डे मील में हलवा बनाया था. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि मिड डे मील की लाइन में लगने के दौरान कक्षा 8वीं के छात्र मोक्ष गुप्ता को चक्कर आया और वो गिर पड़ा. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

परिजनों का आरोप क्या है: परिजनों का कहना है कि सुबह मोक्ष जब स्कूल गया था तो वो ठीक था. उसने स्वास्थ्य संबंधी कोई शिकायत नहीं की थी. परिजनों का आरोप है कि स्कूल में शिक्षकों ने मोक्ष की पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हुई. परिजनों का ये भी आरोप था कि स्कूल प्रबंधन ने घटना के दो घंटे बाद उन्हें जानकारी दी थी. परिजन स्कूल पर उनको बताए बिना शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने का भी आरोप लगा रहे थे.

घटना के बाद क्या हुआ: घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार को स्कूल में हंगामा किया था. इसके बाद भीड़ कोतवाली भी पहुंची थी और कोतवाली का घेराव किया था. मंगलवार को भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. छात्र मोक्ष के परिजनों और स्थानीय लोगों ने हाईवे जाम कर दिया था. पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

मोक्ष की मौत के मामले में अभी क्या अपडेट है: मोक्ष की मौत के मामले में पुलिस ने जीबी पंत इंटर कॉलेज के पूरे स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में वो पूरी गंभीरता से जांच कर रही है. मोक्ष के स्कूल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही वहां मौजूद छात्रों से भी घटना की जानकारी ली जा रही है.

Last Updated : Nov 16, 2022, 8:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.