ETV Bharat / state

फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति शिक्षक पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - rudrapur police

कोतवाली में शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति पाने वाले एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

teacher
रुद्रपुर
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 2:14 PM IST

रुद्रपुर: कोतवाली में शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति पाने वाले एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति शिक्षक पर मुकदमा दर्ज.

बता दें कि, शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर आरोपी राजेन्द्र कुमार निवासी काशीपुर सहायक अध्यापक के पद पर धर्मपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे. जांच के दौरान शिक्षा विभाग ने पाया कि जो दस्तावेज बीडीसी के शिक्षक द्वारा जमा किए गए थे, वह सभी फर्जी थे. जिसके बाद मामले की जांच जिला शिक्षा विभाग द्वारा करते हुए शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक के कार्यालय में अटैच किया गया था. जिसके बाद विभाग द्वारा इसी साल 18 फरवरी को शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया था.

नोटिस के जवाब से असंतुष्ट विभाग द्वारा शिक्षक की सेवाएं इसी साल 20 मार्च को समाप्त कर दी गई. बुधवार देर रात खंड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही की तहरीर के अनुसार शिक्षक के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: उत्तराखंड: लॉकडाउन में बढ़े खुदकुशी के मामले, 4 महीनों में 187 ने की आत्महत्या

कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

रुद्रपुर: कोतवाली में शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति पाने वाले एक शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर आरोपी शिक्षक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति शिक्षक पर मुकदमा दर्ज.

बता दें कि, शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर आरोपी राजेन्द्र कुमार निवासी काशीपुर सहायक अध्यापक के पद पर धर्मपुर राजकीय प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे. जांच के दौरान शिक्षा विभाग ने पाया कि जो दस्तावेज बीडीसी के शिक्षक द्वारा जमा किए गए थे, वह सभी फर्जी थे. जिसके बाद मामले की जांच जिला शिक्षा विभाग द्वारा करते हुए शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक के कार्यालय में अटैच किया गया था. जिसके बाद विभाग द्वारा इसी साल 18 फरवरी को शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया था.

नोटिस के जवाब से असंतुष्ट विभाग द्वारा शिक्षक की सेवाएं इसी साल 20 मार्च को समाप्त कर दी गई. बुधवार देर रात खंड शिक्षा अधिकारी गुंजन अमरोही की तहरीर के अनुसार शिक्षक के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: उत्तराखंड: लॉकडाउन में बढ़े खुदकुशी के मामले, 4 महीनों में 187 ने की आत्महत्या

कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि शिक्षा अधिकारी की तहरीर पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.