खटीमा: वार्ड नंबर तीन के कंटेनमेंट जोन कोरोना का सैंपल लेने गए लैबअसिस्टेंट के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में एसएसपी आदेश पर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी ने कोरोना वारियर्स के साथ मारपीट या अभद्रता करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक, खटीमा के इस्लाम नगर इलाके में लैबटेक्नीशियन कोरोना का सैंपल लेने गया था, तभी एक स्थानीय युवक ने लैबटेक्नीशियन विकास शर्मा के साथ किसी बात को लेकर मारपीट की. सीएमओ ऑफिस रुद्रपुर की तरफ से इस मामले की शिकायत खटीमा कोतवाली में की गई.
पढ़ें- ऑल वेदर रोड की तर्ज बदलेगी सिंगल लेन हाई-वे की तस्वीर, 5 सालों में होंगे 'डबल'
लैबटेक्नीशियन शर्मा के अनुसार जब वो इस्लाम नगर इलाके में कोरोना का सैंपल लेने गया तो वहां पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई थी. उसने लोगों से थोड़ा पीछे हटने के लिए कहा था इसी बात से नाराज होकर एक युवक के उसके साथ मारपीट कर दी. इस दौरान उसका मोबाइल भी टूट गया था.
उधम सिंह नगर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा करते हुए उसे गिरफ्तार करने के आदेश दिए है. आरोपी का नाम सलीम है.