ETV Bharat / state

दूल्हा-दुल्हन को लेकर आ रही कार हुई बेकाबू, सड़क किनारे खड़े शख्स को मारी टक्कर - दूल्हा दुल्हन की कार ने एक को मारी टक्कर

दूल्हा दुल्हन को लेकर आ रही एक कार अचानक बेकाबू हो गई. कार ने सड़क किनारे खड़े एक शख्स को टक्कर मार दी. हादसे में उसकी जान तो बच गई लेकिन पैर की हड्डी टूट गई है.

car accident
car accident
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 7:36 PM IST

Updated : Dec 11, 2020, 8:06 PM IST

खटीमाः 'जाको राके साइया मार सके ना कोई' कहावत खटीमा के चकरपुर इलाके में चरितार्थ हुई. सड़क किनारे खड़े जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे को एक तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी. हालांकि, उनकी जान बच गई, लेकिन पैर की हड्डी टूट गई है. ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

कार ने मारी टक्कर, देखें वीडियो.

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब सुबह आठ बजे खटीमा के चकरपुर इलाके के मुख्य राजमार्ग पर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर तिराहे में कुछ लोग सड़क किनारे दुकान के आगे खड़े थे. उसी वक्त टनकपुर की तरफ से आ रही बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे को टक्कर मार दी.

पढ़ेंः राजाजी टाइगर रिजर्व बना भ्रष्टाचार का अड्डा, कागजों पर बना वॉच टावर का डोर बैंड

कार उन्हें छूते हुए निकल गई. वहीं, दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार में दूल्हा-दुल्हन सवार थे. बताया जा रहा है कि टनकपुर से हल्द्वानी बारात को विदा कर कार सवार वापस लौट रहे थे. चकरपुर इलाके में कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ.

इस दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन को भी हल्की चोट आई है. जबकि, कार में सवार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए. इस हादसे में प्रकाश पांडे के पैर की हड्डी टूट गई. उन्हें अस्पताल भेजा गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी बीडीसी मेंबर प्रवीण बिष्ट का कहना है कि कार बहुत तेज गति से चल रही थी. गनीमत रही कि प्रकाश पांडे की जान बच गई. फिलहाल, इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

खटीमाः 'जाको राके साइया मार सके ना कोई' कहावत खटीमा के चकरपुर इलाके में चरितार्थ हुई. सड़क किनारे खड़े जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे को एक तेज गति से आ रही कार ने टक्कर मार दी. हालांकि, उनकी जान बच गई, लेकिन पैर की हड्डी टूट गई है. ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है.

कार ने मारी टक्कर, देखें वीडियो.

मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब सुबह आठ बजे खटीमा के चकरपुर इलाके के मुख्य राजमार्ग पर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर तिराहे में कुछ लोग सड़क किनारे दुकान के आगे खड़े थे. उसी वक्त टनकपुर की तरफ से आ रही बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े जिला पंचायत सदस्य पति प्रकाश पांडे को टक्कर मार दी.

पढ़ेंः राजाजी टाइगर रिजर्व बना भ्रष्टाचार का अड्डा, कागजों पर बना वॉच टावर का डोर बैंड

कार उन्हें छूते हुए निकल गई. वहीं, दुर्घटना को अंजाम देने वाले कार में दूल्हा-दुल्हन सवार थे. बताया जा रहा है कि टनकपुर से हल्द्वानी बारात को विदा कर कार सवार वापस लौट रहे थे. चकरपुर इलाके में कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ.

इस दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन को भी हल्की चोट आई है. जबकि, कार में सवार अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए. इस हादसे में प्रकाश पांडे के पैर की हड्डी टूट गई. उन्हें अस्पताल भेजा गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी बीडीसी मेंबर प्रवीण बिष्ट का कहना है कि कार बहुत तेज गति से चल रही थी. गनीमत रही कि प्रकाश पांडे की जान बच गई. फिलहाल, इस मामले में किसी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है.

Last Updated : Dec 11, 2020, 8:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.