खटीमाः कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत महिला प्रत्याशी के भाई पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. घटना के विरोध में यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया. उन्होंने भाजपा के झनकट मंडल के नगर अध्यक्ष पर चुनावी रंजिश के तहत जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया.उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा कोतवाली में बीती रात यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भवन कापड़ी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने कोतवाली का घेराव किया.
घेराव के दौरान पुलिस को प्रकाश चंद ने तहरीर दी, जिसमें उसने लिखा कि वह देर शाम अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से पहेनिया गांव से लौट रहा था कि रास्ते में दो बाइक पर सवार चार लोगों ने उसकी गाड़ी को रोका और उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. साथ ही उस पर जानलेवा हमला भी किया. उसने भागकर बमुश्किल अपनी जान बचायी.
यह भी पढ़ेंः 21 अक्टूबर को रुड़की में CM त्रिवेंद्र की जनसभा, दे सकते हैं कोई बड़ा तोहफा
वहीं, प्रकाश चंद ने बताया कि उसकी बहन गीता चंद ने जिला पंचायत का चुनाव लड़ा है. चुनाव के दौरान झनकट मंडल के भाजपा के नगर अध्यक्ष धन सिंह सामंत ने उसकी बहन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. उनका आरोप है कि चुनाव खत्म होने के बाद भूड़ महोलिया गांव में ग्रामवासियों ने इस पूरे मामले पर मीटिंग बुलाई थी. मीटिंग में धन सिंह सामंत ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी थी. जिस पर उनकी बहन ने उसको एक थप्पड़ भी मार दिया था, जिससे धन सिंह सामंत काफी नाराज हो गया था. मुझ पर जानलेवा हमला धन सिंह सामंत इशारे पर उसके आदमियों ने किया है. वहीं, पुलिस ने तहरीर पर प्रकाश चंद का मेडिकल कराकर मुकदमा दर्ज कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.