खटीमा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी खुलेआम शराब, मिठाई और साड़ियों का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. वहीं, पुलिस भी लगातार ऐसे मामलों पर कार्रवाई कर रही है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कल खटीमा में होना है. खटीमा विकासखंड में मतदाताओं को लुभाने के लिए कई इलाकों में प्रत्याशियों द्वारा शराब, साड़ी और मिठाईयों का वितरण किया जा रहा है, जिसके वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसको लेकर खटीमा पुलिस भी क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही है.
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने गुप्ता बधुओं के बेटों की शादी में फैले कूड़े के निस्तारण में हुए खर्च का ब्योरा मांगा
वहीं, मतदाताओं को प्रत्याशियों द्वारा लुभाये जाने के मामले पर खटीमा कोतवाल ने बताया कि पुलिस टीम लगातार खटीमा विकासखंड में निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर प्रयास कर रही है. पुलिस ने मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रयोग की जाने वाली शराब और मिठाईयां कई इलाकों से पकड़ी है.