रुद्रपुर: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा आज रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने डीडी चौक में तराई के संस्थापक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रामसुमेर शुक्ल स्मृति समारोह में शिरकत की. उन्होंने डीडी चौक स्थित उनकी प्रतिमा में श्रद्धा सुमन अर्पित भी किया.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा उनका परिवार भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का रहा है. इसलिए वह आज रुद्रपुर पहुंचे. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम सुमेर शुक्ल की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. गन्ना के समर्थन मूल्य पर बोलते हुए उन्होंने कहा की अब तक उत्तर प्रदेश ने गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा नहीं किया है. यूपी के बाद ही उत्तराखंड में गन्ने का समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है.
कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा पूर्व में उत्तर प्रदेश से पांच रुपए अधिक गन्ने का समर्थन मूल्य दिया गया था. इस बार भी इस बात का ध्यान रखा जाएगा. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा उनकी सरकार किसानों के लिए काम कर रही है.