काशीपुर: एक अजीब-ओ-गरीब घटना के तहत एक खेत में चारा लेने गए एक वृद्ध को उसी के बैल ने पटक पटक कर मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन बैल के आगे लोगों की नहीं चल सकी और वो लोग वृद्ध को बचा नहीं पाए.
बुग्गी से चारा लेने गया था वृद्ध किसान: दरअसल काशीपुर आईटीआई थाने के पैगा पुलिस चौकी क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम शिवलालपुर अमरझंडा निवासी 60 वर्षीय राम सिंह पुत्र टुंडा सिंह अपनी पत्नी के साथ गांव के आगे बहल पेपर मिल के निकट एक खेत में अपनी बुग्गी से चारा लेने आए थे. उन्होंने अपनी बुग्गी से पालतू बैल को अलग कर उसे खेत में चारा खाने के लिये छोड़ दिया.
बैल ने अपने मालिक को मार डाला: तभी बैल बिगड़ गया और राम सिंह पर हमला कर दिया. गुस्साए बैल ने पटक पटक कर राम सिंह को मार डाला. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण ट्रैक्टर लेकर मौके पर पहुंच गए थे. गांव वालों ने राम सिंह को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए. बैल ने राम सिंह को मौत के घाट उतार दिया था. इस चौंकाने वाली घटना की सूचना मिलने पर तहसीलदार यूसुफ अली, पैगा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: Kashipur Crime News: फौजी ने बाप की उंगलियां और प्राइवेट पार्ट काटा डाला, मुकदमा दर्ज
उधर वृद्ध किसान की मौत से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त था. ग्रामीणों का कहना था कि बेकाबू बैल खुले खेत में घूम रहा था. ऐसे में वो किसी और व्यक्ति पर भी हमला कर सकता था. अगर बैल फिर किसी पर हमला करता तो उसकी जान भी आफत में पड़ सकती थी. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से बैल को पकड़ने की मांग की.