ETV Bharat / state

कृषि बिल का विरोध कर रहे किसानों को मिला बसपा का साथ - किसानों को बसपा का समर्थन

काशीपुर में हुई बैठक में बसपा के पदाधिकारियों, नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कृषि बिल का विरोध और किसानों का समर्थन किया. बैठक में कृषि बिल के विरोध में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को जल्द ज्ञापन सौंपने का फैसला लिया गया.

काशीपुर
किसानों का बसपा ने किया समर्थन
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 11:03 AM IST

काशीपुर: बहुजन समाज पार्टी की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में शीघ्र मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. साथ ही कहा की आगामी चुनाव में बसपा 50 फीसदी युवाओं को मौका देने की तैयारी कर रही है.

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस में बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बसपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में जल्दी ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

बसपा कुमाऊं प्रभारी चौधरी चरण सिंह ने कहा भाजपा सरकार ने गरीब किसानों का गला घोंटने का काम किया है. इस बिल से किसान कहीं का नहीं रहेगा. एक अक्टूबर को रुद्रपुर में कुमाऊं मंडल की बैठक प्रस्तावित है. जिसमें किसान बिल को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहे जाम, आबकारी विभाग ने मारा छापा

उन्होंने कहा कि राज्य का युवा बेरोजगार घूम रहा है. इसको लेकर जल्द आंदोलन छेड़ा जाएगा. 2022 में होने वाले चुनाव में पार्टी द्वारा युवाओं को 50 फीसदी हिस्सेदारी दी जाएगी. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए बैठक में रणनीति बनाई गई. बैठक में कुमाऊं प्रभारी चौधरी चरण सिंह, प्रदेश महासचिव सतपाल सिंह ठुकराल, भृगुराशन राव, जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौजूद रहे.

काशीपुर: बहुजन समाज पार्टी की बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में शीघ्र मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. साथ ही कहा की आगामी चुनाव में बसपा 50 फीसदी युवाओं को मौका देने की तैयारी कर रही है.

काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित लोनिवि गेस्ट हाउस में बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान बसपा नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान बिल के विरोध में जल्दी ही मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

बसपा कुमाऊं प्रभारी चौधरी चरण सिंह ने कहा भाजपा सरकार ने गरीब किसानों का गला घोंटने का काम किया है. इस बिल से किसान कहीं का नहीं रहेगा. एक अक्टूबर को रुद्रपुर में कुमाऊं मंडल की बैठक प्रस्तावित है. जिसमें किसान बिल को लेकर आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट्स में छलक रहे जाम, आबकारी विभाग ने मारा छापा

उन्होंने कहा कि राज्य का युवा बेरोजगार घूम रहा है. इसको लेकर जल्द आंदोलन छेड़ा जाएगा. 2022 में होने वाले चुनाव में पार्टी द्वारा युवाओं को 50 फीसदी हिस्सेदारी दी जाएगी. साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए बैठक में रणनीति बनाई गई. बैठक में कुमाऊं प्रभारी चौधरी चरण सिंह, प्रदेश महासचिव सतपाल सिंह ठुकराल, भृगुराशन राव, जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.