काशीपुर: सोमवार को बसपा जिला अध्यक्ष विनोद कुमार गौतम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की. जहां उन्होंने एएसपी से बीते दिनों पुलिस द्वारा बसपा पार्षद के खिलाफ दर्ज मुकदमे को गलत बताते हुए केस वापस लिए जाने की मांग की.
बता दें कि अफवाह के चलते बीते दिनों काशीपुर विधायक चीमा के रामनगर रोड स्थित कार्यालय के बाहर राशन किट लेने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अपने-अपने घर भेजा था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खड़कपुर देवीपुरा की बसपा पार्षद मंजू देवी पर अफवाह फैलाने पर आपदा अधिनियम और महामारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था.
वहीं, उक्त मामले में मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर आज बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष विनोद कुमार गौतम के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा. इस दौरान उन्होंने मुकदमा वापस लेने संबंधी एक ज्ञापन एएसपी को सौंपा.
पढ़े- हरिद्वार का नीलेश्वर महादेव मंदिर, जहां भगवान शिव ने किया तांडव
इस दौरान उन्होंने बीते दिनों बसपा पार्षद मंजू देवी के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमे को षड्यंत्र करार दिया. साथ ही कहा कि पार्षदों द्वारा विधायक हरभजन सिंह चीमा के कहने पर ही पर्चियां जारी की गई थी. जिसमें क्षेत्र के अन्य पार्षदों ने भी पर्चियां जारी की थी. लेकिन बसपा पार्षद होने के कारण केवल मंजू देवी पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने कहा कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.