ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति घोटाला: एक और बिचौलिया गिरफ्तार, कर्मचारियों की मिलीभगत भी आई सामने - uttarakhand hindi news

छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक और दलाल को गिरफ्तार किया है. छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में अभी कई और बिचौलियों के नाम सामने आये हैं.

छात्रवृत्ति घोटाला में एक और दलाल गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 13, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Nov 13, 2019, 9:23 PM IST

जसपुर: बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे घोटाले में संलिप्त लोगों के चेहरों से नकाब उतरता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने इस गिरोह के अन्य लोगों पर भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मामले की जांच में समाज कल्याण विभाग के कुछ कर्मचारियों की भी मिलीभगत सामने आई है.

छात्रवृत्ति घोटाला में एक और दलाल गिरफ्तार

बता दें कि बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में जसपुर पुलिस ने अलग-अलग चार मुकदमें दर्ज किये थे. जिसकी जांच में एसआईटी को पता चला कि बिचौलिये दाखिला दिलाने का झांसा देकर छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज ले लेते थे. इसके बाद इन दस्तावेजों का अवैध रूप से इस्तेमाल कर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भरे जाते थे, वहीं बाद में छात्रवृत्ति की रकम हड़प ली जाती थी. बिचौलियों ने छात्रवृत्ति मिलने से पहले ही छात्रों से अपने नाम के चेक भरवाकर ले लिए थे.

विवेचना अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में बुधवार को धीरेंद्र उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस इस मामले में दिग्विजय सिंह और उदयराज सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने छात्रवृत्ति घोटाले में बिचौलियों का काम किया था. जांच के दौरान कई बिचौलियों के नाम सामने आए हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

जसपुर: बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे घोटाले में संलिप्त लोगों के चेहरों से नकाब उतरता जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में बुधवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. पुलिस ने इस गिरोह के अन्य लोगों पर भी अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मामले की जांच में समाज कल्याण विभाग के कुछ कर्मचारियों की भी मिलीभगत सामने आई है.

छात्रवृत्ति घोटाला में एक और दलाल गिरफ्तार

बता दें कि बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में जसपुर पुलिस ने अलग-अलग चार मुकदमें दर्ज किये थे. जिसकी जांच में एसआईटी को पता चला कि बिचौलिये दाखिला दिलाने का झांसा देकर छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज ले लेते थे. इसके बाद इन दस्तावेजों का अवैध रूप से इस्तेमाल कर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन भरे जाते थे, वहीं बाद में छात्रवृत्ति की रकम हड़प ली जाती थी. बिचौलियों ने छात्रवृत्ति मिलने से पहले ही छात्रों से अपने नाम के चेक भरवाकर ले लिए थे.

विवेचना अधिकारी ललित जोशी ने बताया कि छात्रवृत्ति घोटाले में बुधवार को धीरेंद्र उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस इस मामले में दिग्विजय सिंह और उदयराज सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने छात्रवृत्ति घोटाले में बिचौलियों का काम किया था. जांच के दौरान कई बिचौलियों के नाम सामने आए हैं. जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Intro:summary_छात्रवृत्ति घोटाले में पुलिस ने एक और दलाल किो गिरफतार किया हे।आरापी बीते कई दिनों से पुलिस को चकमा दे फरार चल रहा था।जब कि अभी आधा दर्जन गिरफतारियाॅ होना बाकी बताई जा रही हें।


एंकर-उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर मे एनएच घोटाले के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में जेस जेस जाॅच आगे बढ रही हे वेसे वेसे घोटाले मे संलिप्त लोगों के चेहरों से नकाब उतरता जा रहा हे।एनएच घेटाले की तरहाॅ बडे घोटालों मेषामिल हो चुके छात्रवृत्ति घोटाले में आरोपीयों पर पुलिस का लगातार षिकंजा कसता जा रहा हे।घोटाले मे पुलिस ने एक और आरोपी को आज धरदबोच कर न्ययालय पेष किया जहाॅ से उसे जेल भेज दिया गया ।
ने दो दलालों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच में समाज कल्याण विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत भी सामने आई है।छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में साफ हुआ था कि Body:वीओ-आपको बताते चले की बहचरचरित दशमोत्तर छात्रवृत्तिघेाटाले मे जाॅच के दौरान एसआईटी को पता चला कि बिचोलियोंने दाखिला दिलाने का झाांसा देकर छात्रों के षैक्षिक अन्य दस्तावेज लिये गयेथे।इन दस्तावेजों का अवैध रूप से इस्तमाल करते हुए छात्रवृत्ति के आवेदन भरे और छात्रवृत्तिकी रकम भी हडप ली।बिचोलियों ने छात्रवृत्ति मिलने से पहले ही छात्रों से अपने नाम के चेक भरवाकर ले लिये थे।जिस के बाद छात्रवृत्ति की रकम को बिचैलिये डकार गये। एसआईटी ने उधम सिंह नगर मे वर्ष 2011 से 2015 तक समाज कल्याण अधिकारीयों व मोनाडयूनिवर्सिटी हापुड और अरावली काॅलेज आॅफ एजुकेषन महेन्द्रगढ हरियाणा केप्रबंधक अधिकारी व कर्मचारीयों के विरूध मुकदमा पंजीकृत है ।
जांच में यह भी साफ हुआ था कि आज पकडे गये आरोपी धीरेन्द्र उर्फबब्लू तथा पूर्व मे गिरफतार किये गये दिग्विजय सिंह व उदयराज छात्रों को झांसे में लेकर उनके दस्तावेज हासिल करते थे। इसके बाद ये लोग हरियाणा, राजस्थान, यूपी के संस्थानों से मिलीभगत कर सामान्य जाति के छात्रों को एससी-एसटी का दिखाकर बीएड और अन्य कोर्स में दाखिला दिखाते थे। बाद में समाज कल्याण विभाग से छात्रों के नाम पर छात्रवृत्ति जारी करवाकर रकम हड़प लेते थे।
पुलिस की जाॅच अभी जारी हे।पुलिस की माने तो श्रीघ्र ही और गिरफतारी होनी बाकी हे।
बाईट-ललित जोषी विवेचना अधिकारी छात्रवृत्ति घेाटाला जसपुर
Conclusion:वही-जसपुर पुलिस के छात्रवृत्तिघेाटाले मे विवेचना कर रहे ललित जोशी ने बताया कि आज धीरेन्द्र उर्फ बिल्लू निवासी धीमर खेडा को गिरफतार किया हे।जब कि इस से पूर्व पुलिस ने दिग्विजय सिंह, उदयराज सिंह को पतरामपुर से गिरफ्तार किया था।प्रभारी कोतवाल ललित जोषी ने बताया कि अब तक पकडे गये आरोपीयों द्वारा छात्रवृत्तिघेाटाले मे बिचैलियेकी भममिका सामने आई हे। उन हो ने यह भी कहा कि जाच मे अभी कई बिचैलियो के नाम पुलिस के सामने आये है अभी जाच के बाद बिचैलियो की गिरप्तारी की जायेगी।साथ ही घकटाले मे षामिल कई बडे चहरे हें जिन पर भी पुलिस का षिकंजा कसा जाना बाकी हे।
Last Updated : Nov 13, 2019, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.