खटीमा: मुंडेरी गांव निवासी राधेश्याम के 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस की पैर फिसलने से नदी में डूब कर मौत हो गई. किशोर दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया हुआ था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पुलिस ने किशोर का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पहाड़ों में हुई बरसात के कारण मैदानी क्षेत्र में नदी और नालों में जलस्तर काफी बढ़ गया है. उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में मुंडेली गांव के राधेश्याम का 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था. नदी में दोस्तों के साथ नहाते समय प्रिंस का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में डूब गया.
ये भी पढ़ें: DM का REALITY CHECK: तीर्थयात्री बनकर पहुंचे मंगेश घिल्डियाल, मचा हड़कंप
किशोर को डूबता देख दोस्तों ने काफी प्रयास किया, लेकिन किशोर प्रिंस को बचाया न जा सका. दोस्तों ने इसकी सूचना तत्काल परिजनों को दी. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से प्रिंस के शव को नदी से बाहर निकाला. किशोर की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस ने प्रिंस के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.