काशीपुर: शहीद मुकेश कुमार के पार्थिव शरीर को लेकर सैन्य वाहन काशीपुर पहुंच गया है. शहीद की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग पहुंचे हैं. मुकेश पिछले तीन साल से अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे.
यह भी पढ़ें-खबर का असर: वन्यजीव एक्ट उल्लंघन मामले में कॉर्बेट पार्क ने जारी किया अलर्ट
दो दिन पूर्व अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में ड्यूटी के दौरान मुकेश कुमार शहीद हुए थे. मुकेश कुमार (38) पुत्र स्व. ओमप्रकाश नौ कुमाऊं रेजीमेंट में हवलदार थे.
मुकेश कुमार करीब 10 वर्ष पूर्व वे काशीपुर के ग्राम नंदरामपुर में मकान बनाकर रहने लगे थे. इसी गांव में उनकी ससुराल भी है.
तीन साल से अरुणाचल में तैनात थे मुकेश
मुकेश अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में तीन साल से तैनात थे. रविवार दोपहर करीब तीन बजे यूनिट के अधिकारियों ने मुकेश के बड़े पुत्र विशाल कुमार को सूचना दी कि उनके पिता की हालत गंभीर है. करीब आधे घंटे बाद यूनिट से पिता की शहादत की जानकारी दी गई.