रुद्रपुर: कोविड, ठंड और अब चुनाव की वजह से ब्लड कैंप ना लगने के कारण रुद्रपुर का ब्लड बैंक कंगाल होने की कगार पर है. बैंक में महज 38 यूनिट ब्लड बचा हुआ है, जिसमें से एक यूनिट रेयर है. ऐसे में ब्लड बैंक कर्मचारियों ने लोगों से रक्त दान की अपील की है.
ब्लड बैंक की कैपेसिटी एक हजार यूनिट की है, जिसमें से रोजाना सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती मरीजों के लिए ब्लड सप्लाई होता था. लेकिन कुछ समय से ब्लड बैंक से महज 4 से 5 यूनिट ही सप्लाई हो पा रही है.
पढ़ें- यूपी में नाइट कर्फ्यू खत्म, कोरोना कम होने से सरकार ने लिया फैसला
ब्लड बैंक के अधिकारी जेएल चौधरी ने बताया कि पहले कोविड फिर ठंड और अभी चुनाव के कारण क्षेत्र में ब्लड कैंप नहीं लग पाए हैं. ब्लड बैंक के अधिकारी, कर्मचारी लोगों से अपने स्तर से रक्त दान करने की अपील कर रहे हैं.