रुद्रपुर: लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की करतूत के बाद देश में विरोध शुरू हो चुका है. भूतपूर्व सैनिकों, व्यापारियों और के बाद अब भाजयुमो ने चीन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया है. शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रुद्रपुर में चीन का पुतला फूंककर चीन के सामान का बहिष्कार करने की अपील की है.
लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा पर उपजे विवाद के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर चीन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. व्यापारियों, भूतपूर्व सैनिकों के बाद अब बीजेपी कार्यकर्ता चीन का विरोध कर रहे हैं. आज भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने रुद्रपुर में चीन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर उसका पुतला फूंका.
पढ़ें: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने दिए जांच के आदेश, सहायक नगरायुक्त पर अभद्रता का आरोप
कार्यकर्ताओं का कहना है कि भारत-चीन बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने धोखे से हमारे सैनिकों पर हमला किया. उन्होंने कहा कि अपने 20 सैनिकों की शहादत को हिंदुस्तान नहीं भूल पाएगा.
युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने देश की जनता से अपील की कि चीन के सामान का बहिष्कार किया जाना चाहिए. ताकि चीन को पता चल सके कि हिंदुस्तान का प्रत्येक नागरिक अपने जवानों के साथ खड़ा है.