गदरपुर: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद बलराज पासी के नेतृत्व में सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि ये बिल किसानों के हित में है. विपक्ष लगातार किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.
बता दें कि, केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि बिल के खिलाफ विपक्ष और अन्य पार्टियां लगातार मोदी सरकार पर निशाना साधने का काम कर रही हैं. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन कर पारित किए गए कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर रही हैं. इसी को लेकर आज गदरपुर के दिनेशपुर क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रैली निकालकर किसानों को जागरूक करने का काम किया.
ये भी पढ़ेंः देहरादून: महिला अपराध के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, मौन सत्याग्रह कर जताया विरोध
रैली के दौरान पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि किसान अपना अनाज अपनी मंडी में बेचा करता था. अब किसान अपना अनाज देशभर में बेच सकेगा. उनका कहना है कि इस बिल को लेकर एक सकारात्मक बहस होनी चाहिए. विपक्ष कभी भी बिल पास होने से पहले पार्लियामेंट में बहस नहीं करती और बिल पास होने के बाद उसका विरोध करती है.