खटीमाः बीजेपी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कुमाऊं दौरे पर हैं. अध्यक्ष बंशीधर भगत पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले और उनका धन्यवाद किया. मीडिया से रूबरू होते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अध्यक्ष बनने के बाद वह कुमाऊं दौरे पर निकले हैं.
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पहली बार बंशीधर भगत कुमाऊं दौरे पर हैं. इस दौरान वे पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मिले. रविवार को बंशीधर भगत ने सितारगंज- नानकमत्ता और खटीमा का भी भ्रमण किया. इस दौरान भगत ने केंद्र सरकार की नीतियों और कार्यों का उल्लेख किया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष राज्य सरकार के 3 साल के कार्यकाल पर बोलने से बचते रहे.
इसे भी पढ़ेः उत्तराखंडः कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट, मुख्य सचिव बोले- बरतें सावधानी
मीडिया से रूबरू होते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के दौरान वह कुमाऊं के दौरे पर निकले हैं. उन्हें जगह-जगह पर पार्टी कार्यकर्ताओं का जो प्यार और स्नेह मिल रहा है उससे वह गदगद हैं. उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और केंद्र सरकार की विकासवादी नीतियों के बारे में बता रहे हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को ही चुनेगी.