ETV Bharat / state

बजट को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने थपथपाई सरकार की पीठ, बोले- 2025 में बनेगा उत्तराखंड देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य - नकल विरोधी कानून

वर्ष 2023-24 के बजट पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने अपनी सरकार का पीठ थपथपाई है. दरअसल नवीन ठाकुर आज बीजेपी के रुद्रपुर प्रदेश कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने धामी सरकार द्वारा पेश बजट को सभी तबकों के लिये फायदेमंद बताया है.

बजट को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने की सरकार की तारीफ
बजट को लेकर भाजपा प्रवक्ता ने की सरकार की तारीफ
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 2:23 PM IST

रुद्रपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर आज रुद्रपुर के पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बजट को जन सरोकार का बजट बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहली बार उत्तराखंड ने स्वयं के स्रोत से 18.44 फीसदी की वृद्धि की है. आगामी चुनाव पर बोलते हुए कहा कि पार्टी को पूर्व की भांति लोगों का प्यार मिलेगा. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने बजट को लेकर सरकार का गुणगान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में पूर्व की भांति उत्तराखंड वासियों का प्यार पार्टी को मिलेगा.

हर तबके के लिये है ये बजट: उन्होंने कहा कि सरकार ने जो बजट पास किया है वह सभी तबके के लोगों के लिए फायदेमंद है. साथ ही धामी सरकार द्वारा पारित बजट को लेकर उन्होंने सरकार की पीठ थपथपाई. वर्ष 2023-24 का बजट विजन 2025 को देखते हुए बनाया गया है. बजट सभी तबकों के लिए महत्वपूर्ण है. बजट में सरकार ने सभी का ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि किसान, पर्यटन, सौर ऊर्जा, अंशदान योजना में भी बजट दिया गया है. जिसमें 40 फीसदी का अनुदान रखा गया है. साहसिक पर्यटन में भी ध्यान दिया जा रहा है.
पढ़ें: उत्तराखंड में सस्ती होगी शराब तो पानी होगा महंगा, एक अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था

नकल विरोधी कानून का किया ज़िक्र: नकल विरोधी कानून देश का सबसे सख्त कानून बनाया गया है. जिससे नकल माफियाओं पर लगाम लगेगी. पॉली हाउस के लिए 200 करोड़ का अलग से बजट दिया गया है. रिवर्स पलायन पर सरकार फोकस कर रही है. उन्होंने आगामी निकाय चुनाव पर बोलते हुए कहा कि वर्ष 2014 से सभी चुनावों में भाजपा को उत्तराखंड का प्यार मिलता आ रहा है. आगामी चुनाव में भी उन्हें उत्तराखंड वासियों का सहयोग मिलेगा. उन्होंने कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून बनाने पर प्रदेश में युवा आभार रैली निकाल रहे हैं.

रुद्रपुर: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर आज रुद्रपुर के पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बजट को जन सरोकार का बजट बताया है. उन्होंने कहा कि बजट में सभी वर्गों का ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहली बार उत्तराखंड ने स्वयं के स्रोत से 18.44 फीसदी की वृद्धि की है. आगामी चुनाव पर बोलते हुए कहा कि पार्टी को पूर्व की भांति लोगों का प्यार मिलेगा. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने बजट को लेकर सरकार का गुणगान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में पूर्व की भांति उत्तराखंड वासियों का प्यार पार्टी को मिलेगा.

हर तबके के लिये है ये बजट: उन्होंने कहा कि सरकार ने जो बजट पास किया है वह सभी तबके के लोगों के लिए फायदेमंद है. साथ ही धामी सरकार द्वारा पारित बजट को लेकर उन्होंने सरकार की पीठ थपथपाई. वर्ष 2023-24 का बजट विजन 2025 को देखते हुए बनाया गया है. बजट सभी तबकों के लिए महत्वपूर्ण है. बजट में सरकार ने सभी का ख्याल रखा है. उन्होंने कहा कि किसान, पर्यटन, सौर ऊर्जा, अंशदान योजना में भी बजट दिया गया है. जिसमें 40 फीसदी का अनुदान रखा गया है. साहसिक पर्यटन में भी ध्यान दिया जा रहा है.
पढ़ें: उत्तराखंड में सस्ती होगी शराब तो पानी होगा महंगा, एक अप्रैल से लागू होगी नई व्यवस्था

नकल विरोधी कानून का किया ज़िक्र: नकल विरोधी कानून देश का सबसे सख्त कानून बनाया गया है. जिससे नकल माफियाओं पर लगाम लगेगी. पॉली हाउस के लिए 200 करोड़ का अलग से बजट दिया गया है. रिवर्स पलायन पर सरकार फोकस कर रही है. उन्होंने आगामी निकाय चुनाव पर बोलते हुए कहा कि वर्ष 2014 से सभी चुनावों में भाजपा को उत्तराखंड का प्यार मिलता आ रहा है. आगामी चुनाव में भी उन्हें उत्तराखंड वासियों का सहयोग मिलेगा. उन्होंने कांग्रेस के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि नकल विरोधी कानून बनाने पर प्रदेश में युवा आभार रैली निकाल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.