ETV Bharat / state

बीजेपी विधायक बोले- जमातियों की तरह बात करते हैं कांग्रेसी - Tablighi Jamaatis

बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता लॉकडाउन का उल्लंघन कर राज्य सरकार को बदनाम करने में जुटे हैं.

Tablighi Jamaatis
बीजेपी विधायक का कांग्रेस पर हमला
author img

By

Published : May 9, 2020, 5:41 PM IST

Updated : May 9, 2020, 11:25 PM IST

रुद्रपुर: पूर्व मंत्री के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्म होने लगी है. एक तरफ पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने झूठा मुकदमा लगाने के आरोप में एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से मरकज से निकले जमातियों ने देशभर में कोरोना को फैलाने का काम किया है. उसी तरह कांग्रेस के कार्यकर्ता लॉकडाउन का उल्लंघन कर राज्य सरकार को बदनाम करने में जुटे हैं.

बीजेपी विधायक का कांग्रेस पर हमला

ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश की नर्स ने कोरोना को दी शिकस्त, तालियों के साथ यूं मिली विदाई

राजेश शुक्ला ने कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछते हुए कहा कि जिस आरोपी ने गांव में गोलीबारी की थी, वो कांग्रेस संगठन से जुड़ा हुआ है. कांग्रेस ने सख्त कदम उठाते हुए पार्टी से अब तक क्यों नहीं निकाला. कांग्रेस के नेता जनता को बताएं कि गोली कांड के मुख्य आरोपी मोनू खान को किस नेता का संरक्षण प्राप्त है. दो परिवारों के बीच के मामले को तिलकराज बेहड़ ने बिगाड़ने का काम किया है. जिसके बाद मोनू खान और उसके साथियों ने फायरिंग कर दी.

क्या था मामला

मंगलवार की रात मनसा गिरधरपुर में कुछ दंबगों ने पिता-पुत्र पर फायरिंग कर जख्मी कर दिया था. जिसके बाद गांव में माहौल तनाव पूर्ण बन गया था. फायरिंग की सूचना पर तिलकराज बेहड़ ने गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की थी. घटना के दूसरे दिन पुलिस ने पूर्व मंत्री पर लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया था.

रुद्रपुर: पूर्व मंत्री के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रदेश की राजनीति गर्म होने लगी है. एक तरफ पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने झूठा मुकदमा लगाने के आरोप में एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना दिया.

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी विधायक राजेश शुक्ला ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि जिस तरह से मरकज से निकले जमातियों ने देशभर में कोरोना को फैलाने का काम किया है. उसी तरह कांग्रेस के कार्यकर्ता लॉकडाउन का उल्लंघन कर राज्य सरकार को बदनाम करने में जुटे हैं.

बीजेपी विधायक का कांग्रेस पर हमला

ये भी पढ़ें: AIIMS ऋषिकेश की नर्स ने कोरोना को दी शिकस्त, तालियों के साथ यूं मिली विदाई

राजेश शुक्ला ने कांग्रेस नेताओं से सवाल पूछते हुए कहा कि जिस आरोपी ने गांव में गोलीबारी की थी, वो कांग्रेस संगठन से जुड़ा हुआ है. कांग्रेस ने सख्त कदम उठाते हुए पार्टी से अब तक क्यों नहीं निकाला. कांग्रेस के नेता जनता को बताएं कि गोली कांड के मुख्य आरोपी मोनू खान को किस नेता का संरक्षण प्राप्त है. दो परिवारों के बीच के मामले को तिलकराज बेहड़ ने बिगाड़ने का काम किया है. जिसके बाद मोनू खान और उसके साथियों ने फायरिंग कर दी.

क्या था मामला

मंगलवार की रात मनसा गिरधरपुर में कुछ दंबगों ने पिता-पुत्र पर फायरिंग कर जख्मी कर दिया था. जिसके बाद गांव में माहौल तनाव पूर्ण बन गया था. फायरिंग की सूचना पर तिलकराज बेहड़ ने गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की थी. घटना के दूसरे दिन पुलिस ने पूर्व मंत्री पर लॉकडाउन उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज किया था.

Last Updated : May 9, 2020, 11:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.