ETV Bharat / state

रुद्रपुर: खबर से खुली विधायक और अधिकारी की नींद, बदहाल सड़क का किया निरीक्षण - विधायक ने किया सड़क का निरीक्षण

राष्ट्रीय राजमार्ग-87 को जोड़ने वाली किच्छा-नगल सड़क बदहाल स्थिति में है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए है, जो बड़े हादसों को दावत दे रहे हैं. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने 28 जून के एक खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी.

रुद्रपुर
रुद्रपुर
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 6:31 PM IST

रुद्रपुर: सड़क की बदहाली को लेकर जब ईटीवी भारत में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की गई तो स्थानीय विधायक और लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के अधिकारी नींद से जागे. शुक्रवार को किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के साथ सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सात दिन के अंदर इस मोटर मार्ग को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

बदहाल सड़क का किया निरीक्षण.

पढ़ें- रुद्रपुरः सड़क पर गड्ढे बने 'आफत', सफर में यात्री खा रहे 'हिचकोले'

इस दौरान विधायक शुक्ला ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से सवाल किया कि जब खुद मुख्यमंत्री इस सड़क को बनाने के लिए कह चुके हैं तो वे इसमें देरी क्यों कर रहे हैं? इस सड़क के लिए विभाग को पैसा भी दिया जा चुका है. शुक्ला ने कहा कि विकासकार्यों में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

विधायक शुक्ला ने कहा कि अगर सात दिन के भीतर ये सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो आठवें दिन वे इसी सड़क पर ही धरना देंगे और जबतक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होगा वे नहीं उठेंगे.

रुद्रपुर: सड़क की बदहाली को लेकर जब ईटीवी भारत में प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की गई तो स्थानीय विधायक और लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के अधिकारी नींद से जागे. शुक्रवार को किच्छा विधायक राजेश शुक्ला ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी के साथ सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सात दिन के अंदर इस मोटर मार्ग को दुरुस्त कर दिया जाएगा.

बदहाल सड़क का किया निरीक्षण.

पढ़ें- रुद्रपुरः सड़क पर गड्ढे बने 'आफत', सफर में यात्री खा रहे 'हिचकोले'

इस दौरान विधायक शुक्ला ने पीडब्लूडी के अधिकारियों को फटकार भी लगाई. उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों से सवाल किया कि जब खुद मुख्यमंत्री इस सड़क को बनाने के लिए कह चुके हैं तो वे इसमें देरी क्यों कर रहे हैं? इस सड़क के लिए विभाग को पैसा भी दिया जा चुका है. शुक्ला ने कहा कि विकासकार्यों में इस तरह की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

विधायक शुक्ला ने कहा कि अगर सात दिन के भीतर ये सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो आठवें दिन वे इसी सड़क पर ही धरना देंगे और जबतक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं होगा वे नहीं उठेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.