ETV Bharat / state

उत्तराखंड का चुनावी संग्राम, आज पीएम मोदी और योगी समेत ये दिग्गज करेंगे जनसभा - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा

बीजेपी ने विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आज पीएम मोदी जहां रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी कई विधानसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे.

PM Modi's public meeting
पीएम मोदी की जनसभा
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:08 PM IST

Updated : Feb 12, 2022, 6:26 AM IST

रुद्रपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर काफी उत्साह है. पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने हवन यज्ञ कर रैली को सफल बनाने की कामना की. वहीं, इस हवन यज्ञ में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी शामिल हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रचार के आखिरी दिन रुद्रपुर स्थित मोदी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने मैदान में पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही रैली को सफल बनाने के लिए मैदान में हवन यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की यह रैली भी ऐतिहासिक होने जा रही है.

BJP नेताओं ने किया हवन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 फरवरी यानी आज रुद्रपुर में होने वाली रैली की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. रैली के लिए भव्य मंच तैयार किया जा रहा है, जहां से प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं. पीएम मोदी की इस जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.

ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में बोले पीएम- कांग्रेस से कोई वोट मांगने नहीं आ रहा, बस एक परिवार के भाई-बहन घूमते फिरते हैं

वहीं, आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मोदी मैदान में पहुंचकर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं के साथ रैली स्थल के शुद्धिकरण के लिए हवन यज्ञ किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से गहरा लगाव रहा है. उनको सुनने के लिए हर जगह भारी जनसैलाब उमड़ता है. लोग उनकी झलक पाने के लिए आतुर रहते हैं. ऐसे में रुद्रपुर की रैली भी ऐतिहासिक होने जा रही है.

अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ की जनसभा: आज देश के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह भी उत्तराखंड में चुनावी रैलियों को संबोधित करते दिखेंगे. गृह मंत्री अमित शाह धनौल्टी, सहसपुर में जनसभा करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में जनसभा करेंगे. इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कोटद्वार, टिहरी और रुड़की में जनसभा करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • सुबह 11:10 से 11:45 बजे तक धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर 1:10 से 2 बजे तक हरिद्वार हरकी पैड़ी में गंगा पूजन करेंगे.
  • दोहपर 3:40 से शाम 4:20 बजे तक सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 5:05 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ेंः शिवराज के आरोपों पर हरदा का पलटवार, 'देश में मामाओं का इतिहास गड़बड़ रहा, कंस भी मामा था'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • सुबह 10:50 से 11:30 बजे तक यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर 1:10 से 1:50 बजे तक सल्ट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर 3 से 3:40 बजे तक रामनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 4:10 बजे रामनगर हेलीपैड से बरैली हेलीपैड के लिए रवाना होंगे.
  • शाम 4:50 बजे बरेली हेलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Election: आज श्रीनगर में प्रियंका गांधी तो थलीसैंण में गरजेंगे CM योगी आदित्यनाथ

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • आज सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • दोपहर 12 से 12:30 बजे तक टिहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर 2:20 से 2:50 बजे तक कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 4:05 से 4:35 बजे तक रुड़की विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 5:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • शाम 5:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अपने गंतव्य को रवाना होंगे.

रुद्रपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रुद्रपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर काफी उत्साह है. पीएम नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं ने हवन यज्ञ कर रैली को सफल बनाने की कामना की. वहीं, इस हवन यज्ञ में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी शामिल हुए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रचार के आखिरी दिन रुद्रपुर स्थित मोदी मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने मैदान में पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही रैली को सफल बनाने के लिए मैदान में हवन यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी की यह रैली भी ऐतिहासिक होने जा रही है.

BJP नेताओं ने किया हवन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 फरवरी यानी आज रुद्रपुर में होने वाली रैली की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. रैली के लिए भव्य मंच तैयार किया जा रहा है, जहां से प्रधानमंत्री मोदी लोगों को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही भाजपा कार्यकर्ता भी रैली को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं. पीएम मोदी की इस जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.

ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा में बोले पीएम- कांग्रेस से कोई वोट मांगने नहीं आ रहा, बस एक परिवार के भाई-बहन घूमते फिरते हैं

वहीं, आज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने मोदी मैदान में पहुंचकर जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं के साथ रैली स्थल के शुद्धिकरण के लिए हवन यज्ञ किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से गहरा लगाव रहा है. उनको सुनने के लिए हर जगह भारी जनसैलाब उमड़ता है. लोग उनकी झलक पाने के लिए आतुर रहते हैं. ऐसे में रुद्रपुर की रैली भी ऐतिहासिक होने जा रही है.

अमित शाह, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ की जनसभा: आज देश के गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह भी उत्तराखंड में चुनावी रैलियों को संबोधित करते दिखेंगे. गृह मंत्री अमित शाह धनौल्टी, सहसपुर में जनसभा करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यमकेश्वर, सल्ट और रामनगर में जनसभा करेंगे. इसके अलावा यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कोटद्वार, टिहरी और रुड़की में जनसभा करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • सुबह 11:10 से 11:45 बजे तक धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर 1:10 से 2 बजे तक हरिद्वार हरकी पैड़ी में गंगा पूजन करेंगे.
  • दोहपर 3:40 से शाम 4:20 बजे तक सहसपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 5:05 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ेंः शिवराज के आरोपों पर हरदा का पलटवार, 'देश में मामाओं का इतिहास गड़बड़ रहा, कंस भी मामा था'

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • सुबह 10 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • सुबह 10:50 से 11:30 बजे तक यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर 1:10 से 1:50 बजे तक सल्ट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर 3 से 3:40 बजे तक रामनगर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 4:10 बजे रामनगर हेलीपैड से बरैली हेलीपैड के लिए रवाना होंगे.
  • शाम 4:50 बजे बरेली हेलीपैड से देहरादून के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand Election: आज श्रीनगर में प्रियंका गांधी तो थलीसैंण में गरजेंगे CM योगी आदित्यनाथ

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • आज सुबह 11 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • दोपहर 12 से 12:30 बजे तक टिहरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • दोपहर 2:20 से 2:50 बजे तक कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 4:05 से 4:35 बजे तक रुड़की विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • शाम 5:15 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • शाम 5:20 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से अपने गंतव्य को रवाना होंगे.
Last Updated : Feb 12, 2022, 6:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.