खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की नगर पंचायत शक्तिगढ़ और केलाखेड़ा में हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. शक्तिगढ़ नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्याशी ने बाजी मारी है. बीजेपी प्रत्याशी सुनील विश्वास (BJP candidate Sunil Biswas) ने निर्दलीय प्रत्याशी सुमित मंडल को 43 वोटों से हराया है. वहीं, केलाखेड़ा में सपा प्रत्याशी अकरम खां (SP candidate Akram Khan) को जीत मिली है. अकरम खां ने कांग्रेस प्रत्याशी गुलनाज को 172 वोटों से हराया है.
उधम सिंह नगर जनपद की दोनों नगर पंचायत के उपचुनाव के लिए 19 मई को मतदान हुआ. शक्तिगढ़ में 3,823 मतदाताओं ने वोट डाले. शक्तिगढ़ में बीजेपी की ओर से जहां सुनील विश्वास मैदान में थे, वहीं कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी उपचुनाव में नहीं खड़ा किया. दो निर्दलीय प्रत्याशी सुमित मंडल और रमेश राय चुनाव मैदान में थे.
आज सितारगंज मंडी समिति में शक्तिगढ़ नगर पंचायत के वोटों की गिनती की गयी, जिसमें बीजेपी के प्रत्याशी सुनील विश्वास विजयी घोषित किये गए. उन्होंने निर्दलीय प्रतियाशी सुमित मंडल को 43 वोटो से चुनाव हराया. सुनील को 1,531 वोट मिले, वही निर्दलीय प्रतियाशी सुमित मंडल को 1,488 वोट मिले, जबकि दूसरे निर्दलीय प्रत्याशी रमेश राय को 844 वोट मिले.
पढे़ं- IMPACT: चारधाम हेली टिकट में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, बिहार से 2 मास्टरमाइंड अरेस्ट
वहीं, केलाखेड़ा नगर पंचायत के उप चुनाव में बीजेपी ने प्रत्याशी नहीं उतारा था. यहां पर सपा प्रत्याशी अकरम खां ने बाजी मारी है. अकरम खां ने कांग्रेस प्रत्याशी गुलनाज को 172 वोटों से हराया है. अकरम को कुल 2,255 वोट मिले, जबकि गुलनाज को 2,083 वोट मिले.
इसलिए हुए उपचुनाव: शक्तिगढ़ नगर पंचायत के चेयरमैन की कोरोना से मृत्यु हो गई थी, जबकि केलाखेड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन ने आवेदन के समय गलत शपथ पत्र लगाया था. इसलिए इनका निर्वाचन कोर्ट के आदेश पर शासन से निरस्त कर दिया था. इन दोनों नगर पंचायत में उपचुनाव हुए हैं.