काशीपुर: नगर में होने वाली बाइक चोरियों के मामलों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पुलिस ने लगभग 17 दोपहिया वाहन बरामद किए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं दो बाइक चोर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
आपको बता दें कि नगर के अलग-अलग क्षेत्रों से पिछले दिनों कई बाइक गायब हुई थीं. पुलिस कप्तान बरिंदर जीत सिंह की टीम ने इन मामलों का खुलासा करते हुए 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों से पुलिस ने चोरी हुई 17 बाइक भी बरामद कर ली है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी में सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम भमरवे रामपुर, पिंटू पुत्र करन निवासी ढकिया गुलाबो काशीपुर, मोहम्मद फहीम, बत्तू पुत्र मोहम्मद मीर निवासी काशीपुर, विकास सैनी पुत्र जगदीश सैनी निवासी नई बस्ती लालढांग रामनगर, पारस पुत्र आनन्द बल्लभ निवासी रामनगर और हारून पुत्र रईस अहमद निवासी काशीपुर के रहने वाले हैं. वहीं इनके दो साथियों कि पुलिस तलाश कर रही है.
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि गैंग साप्ताहिक बाजार और शादियों के पार्किंग स्थलों से बाइकों की चोरी करते थे. जिन्हें अपने साथियों के माध्यम से ओने-पौने दामों पर ग्राहकों को बेच देते थे. साथ ही बताया कि इनके अन्य दो साथी फईम पुत्र हबीब निवासी काशीपुर और बबलू पांडे पुत्र पूरन चंद्र पांडे निवासी शिवपुर बैलजुड़ी रामनगर की पुलिस तलाश कर रही है.