रुद्रपुर: नशे की आपूर्ति पूरी करने के लिए लोगों से छीना झपटी और दोपहिया वाहनों की चोरी करने वाले गिरोह का पुलभट्टा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहा. आरोपियों को थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. आरोपी उत्तराखंड नंबर की बाइक यूपी में और यूपी से चोरी की गई बाईकों को उत्तराखंड में बेचा करते थे.
पुलभट्टा थाना पुलिस ने छीना झपटी और दो पहिया वाहनों की चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने 2 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किए हैं. आरोपियों से लूटा गया माल और चोरी की तीन मोटरसाइकल भी बरामद हुई है. एक आरोपी फरार चल रहा है. एसपी सीटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया राम चंद्र मौर्य निवासी ग्राम पिपलिया गणेश थाना बहेडी जिला बरेली ने बताया शंकर फार्म के पास से अज्ञात बाइक सवार तीन युवकों द्वारा उसका पर्स छीन लिया. छीना झपटी में उसका मोबाइल भी तोड़ दिया. इसके साथ साथ अनीश बाबू निवासी वार्ड न0 19 सिरौली कलां थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर द्वारा भी अज्ञात तीन युवकों द्वारा उसकी मोटरसाइकल चोरी होने की तहरीर दी गई.
मामले में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. आज सुबह मुखबिर की सूचना पर नदेली रोड बरा तिराहे से परवेज निवासी ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर, अनीस निवासी ग्राम उतरसिया महोलिया थाना बहेडी जिला बरेली हाल निवासी ग्राम शहदौरा थाना पुलभट्टा जनपद उधमसिहनगर को गिरफ्तार किया. तीसरा आरोपी रियाज अली निवासी ग्राम फिरोजपुर थाना पुलभट्टा भागने में कामयाब रहा. आरोपियों से चोरी की मोटरसाइकल और एक पर्स बरामद हुआ. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया हम तीनों स्मैक के नशे के आदी हैं. नशे की पूर्ति के लिए आए दिन चोरी व छीना झपटी आदि करते रहते हैं.