रुद्रपुर: बंगाली समुदाय के जाति प्रमाण पत्र में पूर्वी पाकिस्तान और बांग्लादेशी शब्द हटाने की मांग फिर उठने लगी है. इसी को लेकर युवा बंगाली समाज संगठन ने कलेक्ट्रट परिसर के गेट पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद तहसीलदार ने उनकी मांगों को लेकर आश्वासन दिया. वहीं आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरने को समाप्त किया.
पढ़ें-कर्मचारी संगठन ने किया सरकार के फैसले का विरोध, रखीं ये मांगें
प्रदर्शन के दौरान संगठन के लोगों ने कहा कि वह कई पीढ़ियों से भारत में रह रहे हैं. इसके बावजूद भी उनके प्रमाण पत्रों में पूर्वी पाकिस्तान व बांग्लादेशी शब्द लिखा हुआ है. इस शब्द को हटाने के लिए वह पिछले तीन सालों से प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही संगठन के माध्यम से वह मुख्यमंत्री से लेकर जनप्रतिनिधियों तक अपनी बात को रख चुके हैं. लेकिन सरकार इन शब्दों को हटाने की जहमत नहीं उठा पा रही.
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वह आंदोलन को तेज करेंगे. बाद में प्रदर्शन स्थल पर पहुंची तहसीलदार के आश्वासन पर भूख हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.