ETV Bharat / state

भूख ने लील ली भालू की जिंदगी, पोस्टमॉर्टम में खुलासा - उत्तराखंड वन विभाग

खटीमा की सुरई वन रेंज में भालू की मौत भूख और कमजोरी से हुई थी. पोस्टमॉर्टम के दौरान भालू के पेट में कुछ भी नहीं मिला.

bear
भालू
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 9:03 AM IST

खटीमाः सुरई के जंगलों में बीते दिनों मिले भालू के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा है. भालू की मौत भूख और कमजोरी की वजह से हुई थी. अब भालू के डीएनए और शरीर में ताकत की जांच की जाएगी.

बता दें कि दो दिन पहले खटीमा-यूपी बॉर्डर पर स्थित सुरई वन रेंज के कंपाउंड नंबर 18 में वन दरोगा मनोज बिष्ट और दीप जोशी वाचर को गश्त के दौरान जंगल में एक भालू का शव मिला था. भालू की मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया था. पोस्टमॉर्टम डॉक्टर संजीव शर्मा और कोमल सिंह ने किया.

ये भी पढ़ेंः सुरई वन रेंज में मिला भालू का शव, जांच में जुटा विभाग

पोस्टमॉर्टम में भालू के सभी अंग सुरक्षित मिले, लेकिन पेट में कुछ भी नहीं था. भालू की मौत भूख और कमजोरी के कारण हुई थी. जांच के लिए भालू के मसल्स और बाल रखे गए हैं. इससे उसका डीएनए और शरीर में ताकत की जांच की जाएगी. भालू की भूख से मौत होने पर वन विभाग वन्यजीवों के भोजन को लेकर चिंतित है.

खटीमाः सुरई के जंगलों में बीते दिनों मिले भालू के शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा है. भालू की मौत भूख और कमजोरी की वजह से हुई थी. अब भालू के डीएनए और शरीर में ताकत की जांच की जाएगी.

बता दें कि दो दिन पहले खटीमा-यूपी बॉर्डर पर स्थित सुरई वन रेंज के कंपाउंड नंबर 18 में वन दरोगा मनोज बिष्ट और दीप जोशी वाचर को गश्त के दौरान जंगल में एक भालू का शव मिला था. भालू की मौत का कारण जानने के लिए शव का पोस्टमॉर्टम भी कराया गया था. पोस्टमॉर्टम डॉक्टर संजीव शर्मा और कोमल सिंह ने किया.

ये भी पढ़ेंः सुरई वन रेंज में मिला भालू का शव, जांच में जुटा विभाग

पोस्टमॉर्टम में भालू के सभी अंग सुरक्षित मिले, लेकिन पेट में कुछ भी नहीं था. भालू की मौत भूख और कमजोरी के कारण हुई थी. जांच के लिए भालू के मसल्स और बाल रखे गए हैं. इससे उसका डीएनए और शरीर में ताकत की जांच की जाएगी. भालू की भूख से मौत होने पर वन विभाग वन्यजीवों के भोजन को लेकर चिंतित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.