खटीमा: शहर से लगे जौलसाल वन रेंज में जानवर को चारे के लिए छोड़ने गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया. घायल किसान को परिजनों ने इलाज के लिए खटीमा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
खटीमा क्षेत्र से लगे जंगलों में विगत कुछ समय से मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. जौलासाल वन रेंज से सटे गंगी गिधौर गांव निवासी राम रेशर अपने जानवरों को चराने के लिए सुतलीमठ बीट के किनारे छोड़कर वापस आ रहे थे.
पढ़ें: 15 अगस्त पर सम्मानित होंगे उत्तराखंड के 6 जांबाज अफसर, मिलेगा राष्ट्रपति पुलिस पदक
इसी दौरान अपने बच्चों के साथ आ रही मादा भालू ने राम रेशर पर हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. राम रेशर के हाथ में छोटी कुल्हाड़ी भी थी, जिससे उन्होंने मादा भालू पर वार किया तो मादा भालू भाग गई. घायल अवस्था में राम रेशर अपने घर पहुंचे तो परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए नागरिक चिकित्सालय खटीमा में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.