रुद्रपुर: नानकमत्ता थाना प्रभारी पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ने थाने के ही अंदर तमंचा तान दिया. जिसके बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी के पास से पुलिस को 315 बोर एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए है. वहीं, प्रभारी एसओ नवीन बुधनी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 186/332/353/504/506 IPC व 7 CRLA Act व 25(1ख))(क) A Act के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, किसी मामले में शेरी जो नानकमत्ता का रहने वाला है को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. इसी दौरान थाने में शिकायतकर्ता विकास सिंह भी मौजूद था. दोनों पक्षों की बात सुनीं जा रही थी तभी क्षेत्रपंचायत सदस्य जोगा सिंह गुस्से में आग बबूला होकर थाने के गालियां देते हुये घुस आया.
वहीं, जब उससे बात करनी चाही तो वह शेरी को थाने बुलाये जाने की बात को लेकर थाना प्रभारी पर भड़क गया और जबरदस्ती शेरी को थाने से ले जाने का प्रयास करने लगा. इसी बीच जब पुलिस कर्मियों द्वारा इसका विरोध किया गया तो आरोपी ने तभी एक 315 बोर का तमंचा प्रभारी एसओ नवीन बुधनी पर तान दिया.
पढ़ें: खुद के 'पैरों' पर खड़े होने की जगह सरकारों पर बोझ बने निगम
इस दौरान पास खड़े सिपाहियों ने जिला पंचायत सदस्य जोगा सिंह को बमुश्किल काबू किया. तलाशी के दौरान जिला पंचायत सदस्य के पास से तंमचा और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए. वहीं, प्रभारी एसओ नवीन बुधनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी ओर आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.