रुद्रपुर: दो माह से वेतन न मिलने से नाराज बेसिक हेल्थ वर्कर के कर्मचारियों ने जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि अगर उनके दो माह का वेतन नहीं दिया जाता तो मजबूरन आंदोलन को और भी उग्र करना पड़ेगा.
दो माह से वेतन न मिलने को लेकर आज उत्तराखंड मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण महिला कर्मचारी एसोसिएशन के आह्वान पर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन (बीएचडब्ल्य) बेसिक हेल्थ वर्कर द्वारा किया गया. इस दौरान जिला मुख्यालय सीएमओ कार्यालय में महिलाओ ने धरना देते हुए ज्ञापन दिया गया.
पढ़ें- हरीश रावत ने भुट्टा खाते-खाते PM मोदी को लिया आड़े हाथ, 'मैं तो पैदाइशी वोकल फॉर लोकल हूं'
संगठन की अध्यक्ष शशि कला ने बताया कि बेसिक हेल्थ वर्कर के सभी कर्मचारी रोजाना काम कर रहे हैं. जिले में टीकाकरण अभियान लगातार चल रहा है. ऐसे में जून और जुलाई माह की सैलरी अब तक नहीं दी गई है.
कई बार विभाग के अधिकारियों को भी इस बारे में अवगत करा दिया गया है, लेकिन हर बार की तरह उन्हें आश्वासन दे कर इतिश्री कर दी जाती है. उन्होंने कहा कि अब अगर उन्हे दो माह का वेतन नहीं मिलता है तो आंदोलन को और भी उग्र किया जाएगा.