सितारगंज: औद्योगिक पार्क स्थित कंपनी बालाजी एक्शन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 36 बेड प्रदान किए हैं. ये बेड सुविधाओं से सुसज्जित हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश आर्या ने बताया कि बालाजी एक्शन कंपनी ने अस्पताल को 36 बेड प्रदान किए हैं. इनमें छह इमरजेंसी के लिए, 20 सेमी व 10 स्प्रिंग बेड हैं.
वहीं, कंपनी अस्पताल का सौंदर्यीकरण भी कर रही है. इस कार्य को कराने में जिलाधिकारी नीरज खैरवाल व स्थानीय विधायक सौरभ बहुगुणा का विशेष सहयोग है. डॉ. आर्या ने कहा कि सीएचसी में निजी अस्पताल की तरह सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी और भविष्य में आईसीयू की स्थापना भी कंपनी की तरफ से की जानी है.
पढ़े- आज होगी बिहार के श्रमिकों की 'घर वापसी', चलाई जाएंगी दो विशेष ट्रेनें
बालाजी एक्शन कंपनी के सीनियर एजीएम अभिषेक श्रीवास्तव व एजीएम नीरज अहलूवालिया ने बताया कि कंपनी अस्पताल के आगे का नाला निर्माण भी कराएगी. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने रोजाना तीन सौ जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट मुहैया कराए हैं.