बाजपुर: कोरोना महामारी के दौरान सरकार ने सभी हाट बाजारों को न लगाने के निर्देश दिए हैं. इसके बावजूद बाजपुर एसडीएम कार्यालय के सामने हाट बाजार लगाया जा रहा है. जिसको लेकर व्यापारी कई बार अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद कार्रवाई न होने से व्यापारियों में खासा रोष है. साथ ही गुस्साए व्यापारियों ने प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की.
व्यापार मंडल और स्थानीय लोगों ने एसडीएम कार्यालय के सामने बाजार लगाए जाने को लेकर धरना-प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साए व्यापारियों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बाजपुर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष सिंह स्वरूप भारती ने कहा कि स्थानीय प्रशासन हाट बाजार को लगाकर कोरोना फैलाने का कार्य कर रहा है.
पढ़ें: केदारनाथ के रास्ते पर ट्रैक्टर चढ़ता देख थम गई सांसें, देखें वायरल Video
वहीं नगर पालिका अध्यक्ष गुरजीत सिंह ने बताया कि बाजपुर नगर पालिका द्वारा सबसे पहले हाट बाजार को बंद कराया गया था. लेकिन एसडीएम द्वारा सब्जी और फल विक्रेताओं को बाजार लगाने की छूट दी थी. जिसमें कुछ लोग अन्य सामान भी बेच रहे हैं, जिन्हें हटाया जा रहा है.