रुद्रपुर: टोक्यो पैरालंपिक में एसएल 3 पैरा बैडमिंटन कैटिगिरी में रुद्रपुर के मनोज सरकार ने कांस्य पदक जीता है. जिसके बाद से क्षेत्र में खुशी की लहर है. मनोज की जीत के बाद उन्हें गृह क्षेत्र में खिलाड़ियों ने एक दूसरे को मिष्ठान वितरण कर खुशी जताई.
उत्तराखंड के लाल मनोज सरकार ने पैरालंपिक में बैडमिंटन के एसएल 3 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है. उन्होंने जापान के फुजिहारा डेसुके के दाईसुके फुजी को हरा कर पदक अपने नाम किया है. जिसके बाद रुद्रपुर में गल्ला मंडी में बने बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों एवं रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने मिष्ठान वितरण किया गया.
ये भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से जूझ रही नेशनल एथलीट बीना रावत, सरकार से नौकरी की मांग
रुद्रपुर राइजिंग के अध्यक्ष विजय आहूजा ने बताया कि वतन वापसी के बाद मनोज सरकार का में भव्य स्वागत किया जाएगा. जिसकी तैयारी राइजिंग के सदस्यों द्वारा की जा रही है. 6 सितंबर को मनोज सरकार दिल्ली एयरपोर्ट आएंगे. 7 ओर 8 सितंबर को दिल्ली में ही कार्यक्रम है. 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है. जिसके बाद एक दिन आराम के बाद वह रुद्रपुर पहुंचेंगे. जहां पर संस्था द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.