काशीपुरः प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने सड़कों का बुरा हाल कर दिया है. काशीपुर में एक गांव की सड़क को ठीक करवाने के लिए ग्रामीणों ने अनोखा प्रदर्शन कर डाला. ग्रामीणों ने भैंस के आगे बीन बजाकर सड़क के लिए यह प्रदर्शन किया जिससे कि अधिकारियों के कानों में जूं रेंग सकें और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस सड़क के लिए आकृष्ट हो सके.
काशीपुर के ग्राम बांसखेड़ी को जाने वाले मुख्य सड़क के जर्जर हालत में होने से आवाजाही में हो रही दिक्कत के बाद ग्रामीणों का पारा हाई हो गया. ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए भैंस के आगे बीन बजाकर सोये अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक हरभजन सिंह चीमा पर भी वादा खिलाफी का आरोप लगाया.
बांसखेड़ी के प्रधान रूप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पुरूष व महिलाएं गांव की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर एकत्रित हुए. ग्रामीणों ने भैंस को अधिकारियों की प्रतीकात्मक रूप बनाते हुए अपनी गुहार भैंस के आगे बीन बजाकर दर्ज कराई. जिससे कि उनकी सड़क ठीक करने की फरियाद अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सम्मुख पहुंच सके.
यह भी पढ़ेंः सिख महासभा ने लगाई फटकार, बोले- नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष करें नियमों का पालन
बरसात के दिनों में कीचड़ व जल भराव के कारण लोगों को आवाजाही में मुश्किल होती है. साथ ही ग्रामीणों का आरोप था कि इस बावत वह कई बार स्थानीय विधायक चीमा के साथ-साथ पीडब्लूडी व अन्य अधिकारियों को ज्ञापन दिये गये परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई.
जिसके बाद उन्होंने इस तरह का प्रदर्शन कर अधिकारियों को जगाने का प्रयास किया है. स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ने विधायक हरभजन सिंह चीमा पर उनके गांव की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में विधायक ने वादे तो किये लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया.
ग्रामीणों के इस तरह के अनोखे प्रदर्शन के बाद विधायक हरभजन सिंह चीमा ने इस बावत बताया कि उनके द्वारा बहुत पहले ही इस सड़क के निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा जा चुका है. उन्हें उम्मीद है कि इसी सप्ताह सड़क का प्रस्ताव पास हो जाये.