गदरपुर: हिंदुस्तान जिंक एवं जिम्मेदारी फाउंडेशन द्रारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें एंटी ड्रग्स इंस्पेक्टर द्वारा युवाओं को नशे के बारे में जानकारी दी गई. इंस्पेक्टर ने कहा कि हमारा उद्देश्य लोगों को स्वस्थ करना है, क्योंकि आज की युवा पीढ़ी नशे के गिरफ्त में जा रही हैं.
युवाओं द्वारा नशे का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. युवाओं को अपने भविष्य को सफल बनाने के लिए मेहनत करना चाहिए ताकि उनका भविष्य सही मार्ग पर जाए. लेकिन युवा पीढ़ी नशे के चंगुल में फंसता जा रहा हैं.
यह भी पढ़े : CAB : हिंसक विरोध से निपटने को त्रिपुरा में सेना तैनात, पांच हजार जवान भेजे
वहीं, इंस्पेक्टर ने युवाओं को सलाह देते हुए कहा नशे से पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है, साथ ही उन्होंने युवाओं से आस-पास होने वोले नशा के कारोबार का पता चलने पर पुलिस को सूचित करने को कहा. जिससे पुलिस नशा माफिया पर कड़ी कार्रवाई कर सके.