काशीपुर: पोस्ट ऑफिस में अब 500 रुपये में खाता खुलवाने पर एटीएम के साथ चेकबुक भी मिल रहा है. साथ ही इस एटीएम से आप अन्य बैंकों से भी पैसे निकाल सकते है. जिसमें कोई भी चार्ज नहीं लगेगा और ट्रांजेक्शन भी असीमित होगा.
दरअसल पोस्ट ऑफिस ने अपने बचत खाता धारकों के लिए एटीएम कार्ड की सुविधा शुरू की है. देश के कई हिस्सों में ये सुविधा लागू है और अब यह सुविधा काशीपुर पोस्ट ऑफिस में भी शुरू हो गई है. इसके लिए बचत खाते में न्यूनतम धनराशि 500 रुपये होनी जरुरी है. बचत खाता धारकों को पोस्ट ऑफिस में सिर्फ एक फॉर्म भरने पर निशुल्क एटीएम कार्ड मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानीः 832 संस्थान नहीं जमा कर रहे कर्मचारियों का पीएफ, विभाग करने जा रहा सख्त कार्रवाई
पोस्टमास्टर बीएस रावत ने बताया कि वर्तमान में काशीपुर सर्किल में तीस हजार से अधिक बचत खाता धारक हैं. हालांकि, डाकघरों में खाता खुलवाने को लेकर लोगों में जागरुकता की कमी है. वहीं इस सुविधा का लाभ अब तक मात्र 75 लोग ही ले पाए हैं. उन्होंने बताया कि एटीएम कार्ड लेने के उपरांत किसी भी बैंक के एटीएम से धनराशि का आहरण कर सकते हैं.