काशीपुरः 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान का प्रचार-प्रसार थम चुका है. प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस और भाजपा सहित चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों के समर्थन में स्टार प्रचारकों ने दिन भर प्रचार किया. इसी कड़ी में काशीपुर में नैनीताल लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत के समर्थन में कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम काशीपुर पहुंचे. काशीपुर में वह कांग्रेस के चुनाव कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
उन्होंने केंद्र सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और अपनी भड़ास निकाली. इस दौरान मीडिया के कैमरे को भी बंद करवा दिया गया, लेकिन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा संबोधित करते समय ईटीवी भारत के कैमरे में कुछ तस्वीरें कैद हो गईं. कांग्रेसियों को संबोधित करते समय जीएसटी और नोटबंदी पर आचार्य ने हमलावर होते हुए कहा कि बीजेपी ने देश का माहौल खराब कर दिया है. बीजेपी उम्मीदवारों की जमानतें जब्त होनी चाहिए.
साथ ही उन्होंने भाजपा पर राम मंदिर के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया. हालांकि इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम मीडिया से रूबरू हुए. पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. इसी के साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाली 23 मई को हरीश रावत बंपर वोटों से जीतेंगे.
राहुल गांधी के अमेठी के अलावा वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी बनारस के साथ-साथ गुजरात से भी चुनाव लड़े थे. काशीपुर के नैनीताल लोकसभा सीट के कांग्रेसी प्रत्याशी हरीश रावत के गौशाला स्थित चुनाव कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस के घोषणा पत्र के देशद्रोह के मुद्दे को गलत तरीके से जनता के सामने पेश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनावः जानें लोकतंत्र के पर्व में 'कीमत एक वोट की'
उन्होंने कहा कि सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए, क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता आए दिन झूठी बयानबाजी करते रहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि यदि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस मामले में संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.