काशीपुरः कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने बाजपुर में 40 लाख की लागत से बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सड़क के बनने से जनता को हो रही परेशानियों से निजात मिलने की बात कही.
बता दें कि बाजपुर के ग्राम लखनपुर में ग्रामीण लंबे समय से पंचक्की से श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे. विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सड़क के निर्माण कार्य का फीता काटकर शुभारंभ किया है. यह सड़क 40 लाख की लागत से तैयार की जा रही है. जिसकी लंबाई एक किलोमीटर है.
ये भी पढ़ेंः धनौल्टीः 4 MLA बदले लेकिन नहीं पहुंची सड़क, ठगे रह गए डुंडा-नकुर्ची के ग्रामीण
वहीं, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वो लगातार विकास के कार्य करा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण होने में भले ही समय अधिक लग गया है, लेकिन जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य पूरा करा दिया जाएगा. जिससे लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिलेगी.
बता दें कि आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल जनता को लुभाने में जुटे हैं. नेतागण भी चुनाव नजदीक आते ही एक्टिव हो गए हैं. जो अब जनता के बीच जाकर लगातार शिलान्यास व लोकार्पण कर रहे हैं.