सितारगंज: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज नगर पालिका क्षेत्र में आज एसडीएम सितारगंज मनीष बिष्ट ने नगर पालिका व राजस्व विभाग की टीम के साथ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. अभियान के तहत उन्होंने सड़क पर सामान रखने वाले व्यापारियों के साथ, फल की दुकानों, ठेले लगाने वालों व नाली के आगे सामान रखने वाले व्यापारियों का तत्काल चालान काटा.
इस दौरान पॉलिथीन उन्मूलन कार्यक्रम भी चलाया गया. जिन भी दुकानों में चेकिंग के दौरान पॉलीथीन मिली उन्हें जब्त करने के साथ ही आगे से प्लास्टिक प्रयोग न करने की नसीहत दी. एसडीम सितारगंज मनीष बिष्ट ने बताया की पूर्व में सड़क किनारे किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया गया था. समय-समय पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाती है. लेकिन, हर बार व्यापारी कार्रवाई के कुछ समय बाद दोबारा से अतिक्रमण करना शुरू कर दिया है.
पढ़ें- स्वर्ण जंयती: 50 साल बाद भी पलायन और रोजगार की समस्या से जूझ रहा पौड़ी
एसडीएम सितारगंज ने बताया कि इस दौरान कार्रवाई के बाद सभी अतिक्रमणकारियों को सड़क के किनारे अतिक्रमण ना करने की सख्त हिदायत दी गई है. बावजूद इसके अगर अतिक्रमण होगा तो निर्देश का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.