ETV Bharat / state

आंध्र प्रदेश में फंसे मजदूरों की होगी घर वापसी

गदरपुर क्षेत्र से ईटीवी भारत द्वारा दिखाई गई खबर का असर देखने को मिला है. दरअसल, आंध्र प्रदेश में रोजगार करने गए सैंकड़ों फंसे हुए मजबूरों को अपने घर आने की खबर मिली. जिसके बाद से फंसे हुए मजदूरों के परिजनों में खुशी देखने मिल रही है.

gadarpur news
आंध्र प्रदेश सरकार ने गदरपुर में फंसे मजदूरों की सुनी समस्या.
author img

By

Published : May 26, 2020, 8:56 PM IST

गदरपुर: जिले के दिनेशपुर क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर काम करने आंध्र प्रदेश गए हुए थे. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लगने के बाद से यह मजदूर वहीं फंस गए थे. मजदूर अपने घर वापसी की मांग सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे थे. इसी बीच फंसे हुए मजदूरों के परिजनो ने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद उनकी परेशानियों को देखते हुए उन परिवारों को मुफ्त में राशन वितरण किया.

यह भी पढ़ें: प्रवासियों को पेंट की बाल्टी में बांटी गई चाय, खाने के नाम पर सिर्फ एक पैकेट बिस्किट

इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद फंसे हुए मजदूरों को घर वापसी कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था. इसके बाद आंध्र प्रदेश की सरकार द्वारा उन फंसे हुए सैकड़ों मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से उधम सिंह नगर भेजा है. यह मजदूर 27 मई बुधवार तक अपने घर पहुंच जाएंगे. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन ने कहा कि सोमवार शाम को फोन आने पर पता चला कि आंध्र प्रदेश के कृष्णा डिस्ट्रिक्ट गए हुए सैकड़ों मजदूर वहां की सरकार के सहयोग से ट्रेन में बैठ गए हैं.

उन्होंने कहा कि वहां की मीडिया, आंध्र प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय बजरंग दल का पूरा सहयोग मिला है. इसलिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही कहा कि जब सभी मजदूर अपने गांव आएंगे, तो सरकार ने जो गाइडलाइन बना रखी है उसका पालन करते हुए सभी को क्वारंटाइन होना होगा. जिसके बाद सभी अपने घर पहुंचेंगे. वहीं फंसे हुए मजदूरों के परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों ने लॉकडाउन में परेशानियों को सुनते हुए हमारे लिए राशन-पानी की व्यवस्था कराई.

गदरपुर: जिले के दिनेशपुर क्षेत्र के सैकड़ों मजदूर काम करने आंध्र प्रदेश गए हुए थे. कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन लगने के बाद से यह मजदूर वहीं फंस गए थे. मजदूर अपने घर वापसी की मांग सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे थे. इसी बीच फंसे हुए मजदूरों के परिजनो ने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद उनकी परेशानियों को देखते हुए उन परिवारों को मुफ्त में राशन वितरण किया.

यह भी पढ़ें: प्रवासियों को पेंट की बाल्टी में बांटी गई चाय, खाने के नाम पर सिर्फ एक पैकेट बिस्किट

इसी दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद फंसे हुए मजदूरों को घर वापसी कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा था. इसके बाद आंध्र प्रदेश की सरकार द्वारा उन फंसे हुए सैकड़ों मजदूरों को ट्रेन के माध्यम से उधम सिंह नगर भेजा है. यह मजदूर 27 मई बुधवार तक अपने घर पहुंच जाएंगे. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन ने कहा कि सोमवार शाम को फोन आने पर पता चला कि आंध्र प्रदेश के कृष्णा डिस्ट्रिक्ट गए हुए सैकड़ों मजदूर वहां की सरकार के सहयोग से ट्रेन में बैठ गए हैं.

उन्होंने कहा कि वहां की मीडिया, आंध्र प्रदेश सरकार और राष्ट्रीय बजरंग दल का पूरा सहयोग मिला है. इसलिए सभी का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही कहा कि जब सभी मजदूर अपने गांव आएंगे, तो सरकार ने जो गाइडलाइन बना रखी है उसका पालन करते हुए सभी को क्वारंटाइन होना होगा. जिसके बाद सभी अपने घर पहुंचेंगे. वहीं फंसे हुए मजदूरों के परिजनों ने कहा कि डॉक्टरों ने लॉकडाउन में परेशानियों को सुनते हुए हमारे लिए राशन-पानी की व्यवस्था कराई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.