रुद्रपुर: उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स के तहत तमाम प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है. इसी कड़ी में उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में ट्रेप शूटिंग प्रतियोगिता होनी है. ऐसे में ट्रेप शूटिंग प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सीएम पुष्कर धामी रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने शूटिंग प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शूटिंग में हाथ भी आजमाया और शॉटगन से निशाना साधा.
सीएम धामी ने शूटिंग में आजमाए हाथ: बता दें कि 8वें नेशनल गेम्स के तहत रुद्रपुर में 7 फरवरी से शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता होनी है. ऐसे में व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रुद्रपुर पहुंचे. जहां उन्होंने 46वीं पीएसी में बनाए गए शॉटगन शूटिंग प्रतियोगिता स्थल का पूजन और फीता काट कर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने शूटिंग स्थल का निरीक्षण कर शूटिंग में भी हाथ आजमाए.
लक्ष्य पर अचूक निशाना ही सफलता का प्रमाण है..
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) February 6, 2025
आधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर अब ‘खेलभूमि’ बन रहा उत्तराखण्ड..! pic.twitter.com/5tr5PmwhfS
सीएम धामी ने कही ये बात: वहीं, सीएम पुष्कर धामी ने शूटिंग में हाथ आजमाने के बाद कहा कि 'लक्ष्य पर अचूक निशाना ही सफलता का प्रमाण है.' आधुनिक खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर उत्तराखंड अब 'खेल भूमि' बन रहा है. उन्होंने आगे कहा कि रुद्रपुर में नवनिर्मित शूटिंग रेंज आने वाले समय में खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराएगी. जिससे खिलाड़ी निशानेबाजी जैसी प्रतियोगिताओं की बारीकियां सीख सकेंगे.
नेशनल गेम्स पदक तालिका में कहां है उत्तराखंड? उत्तराखंड की पदक तालिका रैंक की बात करें तो अभी तक 4 गोल्ड, 14 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है. इस तरह से उत्तराखंड के पास अभी तक 33 मेडल आ चुके हैं. इस तरह से पदक तालिका में उत्तराखंड 15वें नंबर पर बरकरार है. उत्तराखंड को गोल्ड मेडल वुशु, वाटर स्पोर्ट्स (कयाकिंग), योगासना और लॉन बॉल्स इवेंट में मिले हैं.
ये भी पढ़ें-