ETV Bharat / state

उड़ीसा की कंपनी ने काशीपुर की फर्म को लगाया लाखों का चूना, थाने पहुंचा मामला - M / s Jaibala Jyoti Steel Ltd. Unitech House

काशीपुर में स्थित एक इस्पात कम्पनी को उड़ीसा की एक फर्म ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया. मामले में गलबलिया इस्पात के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

काशीपुर की सरिया फैक्ट्री के साथ लाखों की धोखाधड़ी.
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 11:40 PM IST

काशीपुर: नगर में स्थित एक इस्पात कंपनी को उड़ीसा की एक फर्म ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया है. जिसके बाद गलबलिया इस्पात के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

गलबलिया इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर मिथलेश पांडेय ने बताया कि गलबलिया इस्पात लोहे के कच्चे माल से सरिया निर्माण करती है. इसी क्रम में कच्चे माल के लिए कंपनी ने उड़ीसा की मैसर्स जयबाला ज्योति स्टील लि. यूनिटेक हाउस उदित नगर राउरकेला फर्म से स्पंज आयरन मंगाया. जिसमें एक हजार मीट्रिक टन स्पंज आयरन का 100 रुपये प्रति टन के हिसाब से सौदा तय हुआ. जिसका कुल मूल्य जीएसटी सहित 2 करोड़ 37 लाख 18 हजार रुपये था. जिसके बाद गलबलिया इस्पात की ओर से अलग-अलग तिथियों में तय की गई रकम उड़ीसा की कंपनी के खाते में जमा करा दी गई.

ये भी पढ़े: फिल्म निर्माताओं को भायी देवभूमि की हसीन वादियां, CM ने जताई खुशी

जिसके बाद उड़ीसा की कंपनी ने 1 करोड 55 लाख 83 हजार 200 रुपये का 657.02 मीट्रिक टन स्पंज आयरन गलबलिया इस्पात को भेजा. लेकिन बचा हुआ 342.98 मीट्रिक टन स्पंज आयरन का आर्डर रोक दिया है. साथ ही बताया कि मामले को लेकर उन्होंने पुलिस में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

काशीपुर: नगर में स्थित एक इस्पात कंपनी को उड़ीसा की एक फर्म ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया है. जिसके बाद गलबलिया इस्पात के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.

गलबलिया इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर मिथलेश पांडेय ने बताया कि गलबलिया इस्पात लोहे के कच्चे माल से सरिया निर्माण करती है. इसी क्रम में कच्चे माल के लिए कंपनी ने उड़ीसा की मैसर्स जयबाला ज्योति स्टील लि. यूनिटेक हाउस उदित नगर राउरकेला फर्म से स्पंज आयरन मंगाया. जिसमें एक हजार मीट्रिक टन स्पंज आयरन का 100 रुपये प्रति टन के हिसाब से सौदा तय हुआ. जिसका कुल मूल्य जीएसटी सहित 2 करोड़ 37 लाख 18 हजार रुपये था. जिसके बाद गलबलिया इस्पात की ओर से अलग-अलग तिथियों में तय की गई रकम उड़ीसा की कंपनी के खाते में जमा करा दी गई.

ये भी पढ़े: फिल्म निर्माताओं को भायी देवभूमि की हसीन वादियां, CM ने जताई खुशी

जिसके बाद उड़ीसा की कंपनी ने 1 करोड 55 लाख 83 हजार 200 रुपये का 657.02 मीट्रिक टन स्पंज आयरन गलबलिया इस्पात को भेजा. लेकिन बचा हुआ 342.98 मीट्रिक टन स्पंज आयरन का आर्डर रोक दिया है. साथ ही बताया कि मामले को लेकर उन्होंने पुलिस में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.

Intro:

Summary- काशीपुर में स्थित एक इस्पात कम्पनी को उड़ीसा की एक फर्म ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। मामले में गलबलिया इस्पात के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

एंकर- काशीपुर में स्थित एक इस्पात कम्पनी को उड़ीसा की एक फर्म ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया। मामले में गलबलिया इस्पात के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Body:वीओ- दरअसल काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित गलबलिया इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर मिथलेश पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर के माध्यम से बताया कि गलबलिया इस्पात लोहे के कच्चे माल से सरिया निर्माण करती है। कच्चे माल के लिए कंपनी ने उड़ीसा की मैसर्स जयबाला ज्योति स्टील लि यूनिटेक हाउस उदित नगर राउरकेला फर्म से सरिया निर्माण के लिए स्पंज आयरन मंगाया जिसमें एक हजार मीट्रिक टन स्पंज आयरन 20, 100 रुपये प्रति टन के हिसाब से सौदा तय हुआ। जिसका कुल मूल्य जीएसटी सहित दो करोड़ सैंतीस लाख अठारह हजार रुपये हुई। उड़ीसा की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव जजोदिय व निदेशक आदित्य जजोदिया आदि हैं।
वीओ- गलबलिया इस्पात की ओर से अलग अलग तिथियों में एक बार एक करोड़, फिर पच्चीस लाख दो बार सैंतीस लाख के बाद पुनः दो बार 25-25 लाख रुपये बैंक के माध्यम से उड़ीसा की कंपनी के खाते में जमा कर दिये।इस आर्डर पर राउरकेला उड़ीसा की कंपनी ने 1 करोड 55 लाख 83 हजार 200 रुपये का 657.02 मीट्रिक टन स्पंज आयरन गलबलिया इस्पात को भेज दिया। लेकिन शेष माल 342.98 मीट्रिक टन स्पंज आयरन नहीं भेजा। गलबलिया इस्पात के मैनेजर मिथलेश पांडे ने कहा कि उड़ीसा की कंपनी ने पूरा भुगतान लेने के बावजूद उनका आर्डर रोक दिया।
वीओ- मिथिलेश पांडे के अनुसार इस बीच गलबलिया की ओर से एक और आर्डर 2400 मीट्रिक टन का 20200 रुपये प्रति टन के हिसाब से आर्डर दिया गया। इस पर कंपनी ने दूसरे आर्डर का पूरा पैसा जमा करने को कहा तथा पहले आर्डर का शेष बकाया माल देने से इंकार कर दिया। मिथिलेश पांडे ने उड़ीसा की कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.