काशीपुर: नगर में स्थित एक इस्पात कंपनी को उड़ीसा की एक फर्म ने लाखों रुपये का चूना लगा दिया है. जिसके बाद गलबलिया इस्पात के मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
गलबलिया इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर मिथलेश पांडेय ने बताया कि गलबलिया इस्पात लोहे के कच्चे माल से सरिया निर्माण करती है. इसी क्रम में कच्चे माल के लिए कंपनी ने उड़ीसा की मैसर्स जयबाला ज्योति स्टील लि. यूनिटेक हाउस उदित नगर राउरकेला फर्म से स्पंज आयरन मंगाया. जिसमें एक हजार मीट्रिक टन स्पंज आयरन का 100 रुपये प्रति टन के हिसाब से सौदा तय हुआ. जिसका कुल मूल्य जीएसटी सहित 2 करोड़ 37 लाख 18 हजार रुपये था. जिसके बाद गलबलिया इस्पात की ओर से अलग-अलग तिथियों में तय की गई रकम उड़ीसा की कंपनी के खाते में जमा करा दी गई.
ये भी पढ़े: फिल्म निर्माताओं को भायी देवभूमि की हसीन वादियां, CM ने जताई खुशी
जिसके बाद उड़ीसा की कंपनी ने 1 करोड 55 लाख 83 हजार 200 रुपये का 657.02 मीट्रिक टन स्पंज आयरन गलबलिया इस्पात को भेजा. लेकिन बचा हुआ 342.98 मीट्रिक टन स्पंज आयरन का आर्डर रोक दिया है. साथ ही बताया कि मामले को लेकर उन्होंने पुलिस में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है.