काशीपुर: लेनदेन को लेकर हुई बहस में एक युवक ने खेत में बनी झोपड़ी में बैठे अधेड़ को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को उसके परिजनों ने आनन-फानन में काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां घायल का प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की सूचना मिलते ही सीओ मनोज ठाकुर और कोतवाल चंद्र मोहन अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर घायल के बयान दर्ज किए.
दरअसल, काशीपुर के कचनाल गांव के गाजी मानपुर रोड निवासी परमजीत सिंह (45) अपनी पत्नी गुरमेज सिंह, अपने मामा के साथ अपने घर के पास खेत में बनी झोपड़ी में बैठकर बातें कर रहे थे. इसी दौरान बेंतवाला का रहने वाला विनोद उनके पास आकर हिसाब-किताब की बात करने लगा. हिसाब-किताब के दौरान हुई बहस में विनोद ने थैले से तमंचा निकाल कर परमजीत सिंह पर झोंक दिया. गोली लगते ही परमजीत सिंह घायल होकर गिर गया.
पढ़ें- भारत-नेपाल विवाद से सीमावर्ती किसानों पर गहराया संकट
जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में परमजीत को गंभीर हालत में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां घटना की जानकारी लेने सीओ मनोज ठाकुर और कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह भी पहुंचे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर घायल के बयान भी दर्ज कर लिये हैं.