खटीमाः असम में एनआरसी लागू होने के बाद से ही कई खामियों को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने एनआरसी का समर्थन किया है. उन्होंने प्रदेश में आवश्यकता पड़ने पर एनआरसी लागू करने की बात कही है.
देशभर में इन दिनों असम राज्य में लागू की गई एनआरसी चर्चाओं में है. जिसे लेकर तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. असम में बीजेपी नेताओं ने एनआरसी के खिलाफ बयान देने शुरू कर दिए हैं. हालांकि, बीजेपी के नेता भी अब एनआरसी अन्य राज्यों में लागू करने के बयान से बचते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में नकली दूध और पनीर बनाने वाले रैकेट का भंडाफोड़
इसी कड़ी में नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने एनआरसी के पक्ष में बयान दिया है. अजय भट्ट ने कहा है उत्तराखंड में भी ऐसे तत्व मौजूद पाए जाएंगे तो एनआरसी आवश्यकता पड़ने पर लागू की जाएगी. इसमें कोई दोहराय नहीं है.