ETV Bharat / state

रुद्रपुर में अजय भट्ट ने ली दिशा की बैठक, अधिकारियों से जाना केंद्रीय योजनाओं का हाल

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रुद्रपुर स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा की बैठक ली. बैठक में उन्होंने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग, पेयजल संस्थान, वन विभाग, जिला उद्योग केंद्र, शिक्षा विभाग, सिंचाई विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों को केंद्र की योजनाओं पर समयबद्ध तरीके से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं, कई जनप्रतिनिधियों ने मंत्री के सामने कई समस्याओं को भी रखा.

Ajay Bhatt Held Meeting
रुद्रपुर दिशा बैठक
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 6:48 PM IST

रुद्रपुरः केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने केंद्र की तमाम योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिलना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने सड़क समेत अन्य निर्माण कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए.

दिशा की बैठक में काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने ब्रिज निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने निर्माण कार्य में देरी के कारण होने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जिस पर अजय भट्ट ने एनएच के अधिशासी अभियंता से नाराजगी जाहिर करते हुए स्थानीय विधायक, उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक के साथ संयुक्त निरीक्षण करने को कहा. साथ ही सड़क की वर्तमान स्थिति, पूर्व में निर्धारित कार्य पूरे होने की अवधि, वर्तमान में बढ़ाई गई अवधि, ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट और टर्मिनेशन, अभी तक कार्य पूरा न कर पाने में आ रही अड़चनों आदि बिंदुओं पर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः सैन्य धाम को लेकर सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

उन्होंने रुद्रपुर समेत रामपुर-काठगोदाम बाईपास के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने को कहा. मेयर रामपाल सिंह और विधायक शिव अरोरा ने पानी के कनेक्शन संयोजन राशि नगर निगम की ओर से वहन किए जाने की स्वीकृति और अमृत योजना के तहत करीब 18 महीने पूरे होने के बावजूद जनता को पानी का कनेक्शन न मिलने की शिकायत की. जिस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए पेयजल निगम और जल संस्थान के अभियंताओं को कहा कि नगर निगम के साथ आपसी तालमेल से काम करते हुए जनता को पेयजल कनेक्शन मुहैया कराएं.

उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश जल निगम के अभियंताओं को दिए. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल समेत समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने जिला अस्पताल के लिए एक अल्ट्रासाउंड मशीन का प्रस्ताव देने को कहा. साथ ही ईएसआई हॉस्पिटल की वार्षिक ओपीडी, रिक्त-स्वीकृत पद, विभिन्न उपकरणों आदि की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.

रुद्रपुरः केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने केंद्र की तमाम योजनाओं की समीक्षा की. साथ ही विकास कार्यों के प्रगति की जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों को मिलना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने सड़क समेत अन्य निर्माण कार्यों को समयबद्धता और गुणवत्ता पूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए.

दिशा की बैठक में काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने ब्रिज निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने निर्माण कार्य में देरी के कारण होने वाली विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जिस पर अजय भट्ट ने एनएच के अधिशासी अभियंता से नाराजगी जाहिर करते हुए स्थानीय विधायक, उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक के साथ संयुक्त निरीक्षण करने को कहा. साथ ही सड़क की वर्तमान स्थिति, पूर्व में निर्धारित कार्य पूरे होने की अवधि, वर्तमान में बढ़ाई गई अवधि, ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट और टर्मिनेशन, अभी तक कार्य पूरा न कर पाने में आ रही अड़चनों आदि बिंदुओं पर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः सैन्य धाम को लेकर सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

उन्होंने रुद्रपुर समेत रामपुर-काठगोदाम बाईपास के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू कराने को कहा. मेयर रामपाल सिंह और विधायक शिव अरोरा ने पानी के कनेक्शन संयोजन राशि नगर निगम की ओर से वहन किए जाने की स्वीकृति और अमृत योजना के तहत करीब 18 महीने पूरे होने के बावजूद जनता को पानी का कनेक्शन न मिलने की शिकायत की. जिस पर उन्होंने सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए पेयजल निगम और जल संस्थान के अभियंताओं को कहा कि नगर निगम के साथ आपसी तालमेल से काम करते हुए जनता को पेयजल कनेक्शन मुहैया कराएं.

उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों को समय और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश जल निगम के अभियंताओं को दिए. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल समेत समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने जिला अस्पताल के लिए एक अल्ट्रासाउंड मशीन का प्रस्ताव देने को कहा. साथ ही ईएसआई हॉस्पिटल की वार्षिक ओपीडी, रिक्त-स्वीकृत पद, विभिन्न उपकरणों आदि की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.