रुद्रपुर: स्पाइस जेट लिमिटेड ने आज से दिल्ली-पंतनगर के बीच हवाई सेवा शुरू कर दी है. आज स्पाइस जेट एटीआर78 जहाज 16 हवाई यात्रियों को लेकर एक बजे पंतनगर पहुंचा. जिसके बाद 1.45 में यह जहाज 18 हवाई यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हुआ. इससे पूर्व एयरपोर्ट द्वारा फ्लाइट को वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया.
पंतनगर एयरपोर्ट से आज से स्पाइस जेट लिमिटेड ने रोजाना हवाई सेवा शुरू कर दी है. आज स्पाइस जेट का एटीआर 78 विमान पंतनगर एयरपोर्ट पर उतरा. इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट प्रबंधन ने स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट को वाटर कैनन सैल्यूट दिया. स्पाई जेट का एटीआर78 जहाज दोपहर 12.15 पर दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भर कर 16 पेसेंजरों को लेकर ठीक 1 बजे पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचा. जिसके बाद 18 हवाई यात्रियों को लेकर 1.45 पर पंतनगर एयरपोर्ट से उड़ान भर कर दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुआ.
पढ़ें- उत्तराखंड में नौकरशाही में बदलाव को लेकर एक्सरसाइज, शासन से लेकर जिलों तक में जिम्मेदारियां होंगी तय
एयरपोर्ट के निदेशक राजीव पुनेठा ने बताया आज स्पाइस जेट की पहली फ्लाइट पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची. जिसमे 16 सवारी दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंची. उन्होंने बताया ये फ्लाइट रोजाना चलेगी. बता दें पंतनगर एयरपोर्ट में स्पाइस जेट लिमिटेड ने पहली बार 78 सीटर जहाज को उतारा है, जबकि एयर इंडिया और इंडिगो एटीआर72 जहाज को उतार रहा है.